राजनांदगांव 17 जून 2021। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मानपुर विकासखंड में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने टीकाकरण की समीक्षा करते हुए अभियान चलाकर मोबाईल टीम गठित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सीडीपीओ, सीईओ, बीईओ को विस्तृत कार्ययोजना बनाकर इसमें आवश्यक प्रगति लाने निर्देश दिए गये।
कलेक्टर द्वारा समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम संचालित करने, पोषण वाटिका विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा। पोषक तत्वों को बच्चों के आहार में शामिल करने निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव एवं गर्भवती महिलाओं की रक्तअल्पता दूर करने कार्ययोजना बनाने के लिए कहा।
कलेक्टर सिन्हा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एवं उद्यान अधीक्षक को योजना का प्रचार करने एवं धान के स्थान पर कोदो, कुटकी, दलहन, तिलहन व सुगंधित धान लगाने हेतु किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। किसानों को व्यक्तिगत वृक्षारोपण कराने पंचायतों में 10 एकड़ भूमि में प्लांनटेशन कराने तथा संयुक्त वन प्रबंधन समितियों को आबंटित सामुदायिक पट्टे की जमीन में वृक्षारोपण कराकर प्रति एकड़ 10 हजार रूपये का लाभ दिलाने निर्देश दिए।
काजू, कटहल, बांस, इमारती पौधरोपण कराने वन विभाग को निर्देश दिए। समितियों को गौठान में मैपिंग करने व वर्मी खाद का शत प्रतिशत विक्रय सुनिश्चित करने निर्देश दिया गया। मछली पालन को बढ़ावा देने मनरेगा द्वारा निर्मित एवं अन्य तालाबों में मछली पालन को प्रोत्साहित करने कहा ताकि आर्थिक आय में वृद्धि हो सके।
उन्होंने घोठिया के बंद पड़े मत्स्य बीज प्रक्षेत्र को पुनर्जीवित करने निर्देश दिया। नरवा प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान नालों का चिन्हांकन कर डीपीआर बनाने निर्देश दिया गया। औंधी क्षेत्र वृहद् नल-जल योजना लागू करने जल स्त्रोत के विकल्प तलाशने व औंधी बांध का जल भराव का क्षमता बढ़ाने जल संसाधन विभाग को आवश्यक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि लोकसेवा गारंटी योजना शासन की लोक सेवा जुड़ी महत्वपूर्ण योजना है। इसकी समीक्षा करते हुए उन्होंने लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने व ऑनलाईन करने निर्देश दिए। उन्होंने मानपुर विकासखण्ड में अविद्युतीकृत ग्रामों की जानकारी कनिष्ठ अभियंता विद्युत मण्डल से ली तथा कार्ययोजना बनाने निर्देश दिए। ताकि शासन स्तर से इन गांवों में विद्युतीकरण कार्य हेतु पहल किया जा सके।
आदिवासी विभाग को छात्रावास एवं आश्रमों के मरम्मत कराने के निर्देश दिए। मण्डल संयोजक ने जानकारी दी कि सीतागांव छात्रावास को मॉडल छात्रावास के रूप में विकसित किया जा रहा है। कलेक्टर ने वनधन योजना की समीक्षा की। उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक गतिविधि से जोडऩे, उत्पाद का समय पर बिक्री एवं विपणन की उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिए।
बीपीएम जानकारी देते हुए बताया कि राजवन प्रोडक्ट के तहत मक्का एवं आटा की पैकेजिंग की जा रही है। शहद का प्रसंस्करण किया जा रहा है। ट्रायफेड द्वारा डिमांड किया गया है जिसकी आपूर्ति महिला समूह कर रहें है। कलेक्टर ने महुआ, इमली, चार, चिरौंजी बिनौले पर कार्ययोजना बनाने निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने मानपुर स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इससे वनांचल के वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हुई है। साथ ही टीकाकरण को प्रात्साहित करने हेतु अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्माण कार्यो की समीक्षा अनुविभागीय अधिकारी एवं उप अभियंता से की। अप्रारंभ एवं प्रगतिरत शीघ्रता से पूर्ण कराने निर्देश दिये गए।
मनरेगा योजनांतर्गत कार्यक्रम अधिकारी से लेबर रिपोर्ट की जानकारी ली। वन अधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों को मनरेगा अंतर्गत भूमि सुधार, बकरी शेड, गाय का पक्का फ्लोर से लाभान्वित कराये जाने एवं वृक्षारोपण कार्य कराये जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम राहुल रजक एवं जनपद सीईओ डीडी माण्डले, नायब तहसीलदार सृजल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.