नगर पालिक निगम राजनांदगांव आम निर्वाचन 2024
– मतदाता सूची के दावा-आपत्ति के लिए 25 नवम्बर तक
राजनांदगांव 19 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचक अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगर पालिक निगम राजनांदगांव आम निर्वाचन 2024 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक ली। कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नगर पालिक निगम राजनांदगांव की मतदाता सूची की प्रति दी।
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेश अनुसार नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2024 के लिए समय अनुसूची (कार्यक्रम) के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति 18 नवम्बर 2024 से प्राप्त किया जाएगा। दावा-आपत्ति जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2024 अपरान्ह 3 बजे तक है। दावा-आपत्ति प्राप्त करने की व्यवस्था सभी 51 वार्डों में की गई है। प्रारूप क-1 में आवेदन प्राप्त करने का स्थान तहसील कार्यालय राजनांदगांव में किया गया है। दावा-आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2024 है।
प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 2 दिसम्बर 2024 है। प्रारूप क-1 में दावा-आपत्ति निराकरण करने की अंतिम तिथि 5 दिसम्बर 2024 है। प्रारूप क-1 में दावा-आपत्ति निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर है। परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में 7 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा।
चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु 8 दिसम्बर 2024 को जिला कार्यालय को सौंपा जाएगा। अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ 9 दिसम्बर 2024 को संलग्र किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 11 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल अपीलीय अधिकारी है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार राजनांदगांव को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्री गंगाधर राव एवं नायब तहसीलदार श्री राकेश नागवंशी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी बनाया गया है।
प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्डों की संख्या 51, कुल भागों की संख्या 148 है। कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 30 हजार 184 है। जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या 62 हजार 947, महिला मतदाता की संख्या 67 हजार 235 एवं अन्य मतदाता की संख्या 2 है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बलरामपुर के दहेज वार में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है महिला…
राजनांदगांव। वन विभाग द्वारा वनरक्षकों की भर्ती के लिए राजनांदगांव और खैरागढ़ वन मंडल के…
राजनांदगांव।खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलरगोंदी, विकासखंड छुरिया, जिला राजनांदगांव में मुख्यअतिथि के रुप…
राजनांदगांव।जिला साहू सदन (बसंतपुर)राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ स्तरीय साहू युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 24…
आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा बिना अनुमति लगे विज्ञापन बोर्ड स्वयं हटा ले, अन्यथा होगी कार्यवाही…
आयुक्त ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा राजनांदगांव 21 नवम्बर। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल…
This website uses cookies.