कलेक्टर ने श्रीमती विद्या सागोंडे के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अग्रिम सहयोग राशि 1 लाख 50 हजार रूपए का चेक किया प्रदान
राजनांदगांव 25 सितम्बर 2024।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले में संचालित रेडक्रास सोसायटी से श्रीमती विद्या सागोंडे के नाम से पति श्री रितेश सागोंडे को किडनी ट्रांसप्लांट के पूर्व मरीज एवं किडनी दाता की आवश्यक जॉच के लिए 1 लाख 43 हजार रूपए का चेक श्री राम कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर के नाम से एवं 7 हजार रूपए का चेक श्रीमती विद्या सागोंडे के नाम से द्वितीय किस्त के रूप में प्रदान किया।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मरीज के पति श्री रितेश सागोंडे को राशि 20 हजार रूपए का चेक जिले में संचालित रेडक्रास सोसाईटी से दस्तावेज तैयार किये जाने हेतु अग्रीम राशि प्रदाय किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय अग्रीम राशि 20 हजार रूपए की मदद से मरीज के पति श्री रितेश सागोंडे द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट से पूर्व आवश्यक सभी दस्तावेज तैयार कर लिया गया हैं।
श्रीमती विद्या सांगोडे द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान किये जाने के संबंध में शासन से आग्रह किया गया था। कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संचालक श्री राम कृष्ण अस्पताल रायपुर डॉ. संदीप दवे से किडनी ट्रांसप्लांट के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई। अस्पताल संचालक श्री राम कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट के पूर्व मरीज एवं किडनी दाता की आवश्यक जॉच के संबंध में 1 लाख 50 हजार रूपए का इंस्टीमेंट प्रदाय किया गया हैं।
अस्पताल संचालक श्री राम कृष्ण अस्पताल रायपुर ने बताया कि मरीज एवं किडनी दाता की आवश्यक जांच पूर्ण होने के बाद जॉच रिर्पोट के आधार पर श्रीमती विद्या सागोंडे के किडनी ट्रांसप्लांट की अग्रीम प्रक्रिया डॉक्टर श्री राम कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर, सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री भूमिका वर्मा, जिला प्रबंधक रेडक्रास सोसायटी श्री प्रदीप शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.