राजनांदगांव 01 जुलाई 2021। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा विकासखंड छुईखदान प्रवास के दौरान वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं एवं वैक्सीनेशन का जायजा लिया। कलेक्टर सिन्हा सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम साल्हेवारा तथा गातापार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर स्थानीय निवासियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही ग्राम झुरानदी के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर सिन्हा ने साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की म्यूजिक थेरेपी से उपचार एवं साफ-सफाई देखकर सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों को यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गातापार के निरीक्षण के दौरान वहां प्रतिदिन आने वाले मरीजों की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, महिला वार्ड का निरीक्षण किया।
उन्होंने अस्पताल में दवाई उपलब्धता की जानकारी ली। स्वास्थ्य केन्द्र की डॉक्टर ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 10 मरीज इलाज के लिए आते हैं। वहीं महीने में 5 संस्थागत प्रसव भी होते हैं। उन्होंने कहा कि स्टाफ नर्स और टेक्नीशियन की आवश्यता है।
कलेक्टर सिन्हा ने स्वास्थ्यकर्मी की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के प्रीकेयर और पोस्ट केयर एवं प्रतीक्षा कक्ष निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाकर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश एसडीएम को दिए। उन्होंने मरीजों के विश्राम और छाया के लिए शेड लगाने कहा।
कलेक्टर सिन्हा ने झुरानदी वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाने आए लोगों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। टीकाकरण के लिए अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर टीका लगवाने के कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर एसडीएम छुईखदान श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, तहसीलदार गंडई त्रिभुवन वर्मा, सीईओ जनपद प्रकाश तारम, नायब तहसीलदार सुश्री नेहा, जयकिशन महोबिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.