‘हमर लैबÓ में उच्च स्तर के पैथोलॉजी जांच की मिलेगी सुविधा
राजनांदगांव 09 फरवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज शासकीय जिला अस्पताल बसंतपुर में तैयार किए जा रहे उच्च तकनीक से लैस ‘हमर लैबÓ का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लैब का निर्माण कार्य जल्द पूरा करें। हमर लैब निर्माण कार्य पूरा होने के पहले ही प्रतिदिन जांच के अनुसार पर्याप्त संसाधन तैयार रखें। इसके लिए कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि ‘हमर लैबÓ बनने के बाद मरीजों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। यहां तत्काल जांच कराकर रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। यह उच्च स्तर के पैथोलॉजी जांच के लिए तैयार किया गया है।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले ओपीडी की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, महिला सर्जिकल वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वार्ड हवादार रहे, इसके लिए खिड़कियां खोल कर रखें। उल्लेखनीय है कि जिले में नक्सल और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मानपुर विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहला ‘हमर लैबÓ बनाया गया है। आसपास के स्थानीय नागरिकों को तत्काल जांच की सुविधा प्राप्त हो रही है। जहां क्लीनिकल पैथोलॉजी, हिमेटोलॉजी, सेरोलॉजी, बॉयोकेमेस्ट्री एवं माईक्रो बॉयोलॉजी के अंतर्गत लैब टेस्ट किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. केके जैन, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. यूएस चंद्रवंशी, डॉ. आरएस ठाकुर, श्री अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
This website uses cookies.