न्यूनतम समर्थन मूल्य में तेन्दूपत्ता खरीदी कर वनवासियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें
राजनांदगांव जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र में वनवासियों द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शासन द्वारा लघुवनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदी से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य के प्रति रूचि बढ़ी है। इन क्षेत्रों में वनवासियों के आय का एक प्रमुख साधन भी है। वन विभाग द्वारा संग्रहण किए हुए तेन्दूपत्ता की खरीदी की जा रही है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा आज खैरागढ़ विकासखंड के सुदूर वनांचल गांव टिंगामाली और गाडाघाट तेन्दूपत्ता खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप लोगों को तेन्दूपत्ता संग्रहण के लिए प्रेरित करें। तेन्दूपत्ता खरीदी के समय इसकी गुणवत्ता तथा मापदण्ड का भी ध्यान रखें। वहीं खरीदे गए तेन्दूपत्ता गड्डियों को सूखाने और रख-रखाव करने कहा। उन्होंने हितग्राहियों के राशि भुगतान के बारे में भी जानकारी ली।
तेन्दूपत्ता संग्राहक प्रबंधक ने बताया कि तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य मुढ़ीपार समिति द्वारा किया जा रहा है। ग्राम टिंगामाली में 78 संग्राहक है। जिसमें 125 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य प्राप्त है जिसमें 75 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है। वहीं ग्राम गाडाघाट में 94 संग्राहक है। जहां 200 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य प्राप्त है।
135 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि निर्धारित समय में संग्रहण का लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में सभी संग्राहकों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ संजय यादव, एसडीएम खैरागढ़ निष्ठा पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्रमांक 1 ज्ञानेन्द्र कश्यप, तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिले में पोषण पखवाड़ा का हो रहा आयोजन- सुपोषण रथ के माध्यम से नागरिकों को…
राजनांदगांव 17 अप्रैल 2025। डोंगरगांव विकासखंड स्थित सूखानाला सिंचाई जलाशय को मत्स्य पालन, मत्स्याखेट एवं…
राजनांदगांव 17 अप्रैल 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत राजनांदगांव हेतु…
राजनांदगांव 17 अप्रैल 2025। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय राजनांदगांव में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों…
राजनांदगांव 17 अप्रैल 2025। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान…
राजनांदगांव 17 अप्रैल 2025। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण पखवाड़ा के तहत…
This website uses cookies.