राजनांदगांव 9 जून 2021- कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। यह स्कूल मार्डन स्कूल के रूप में अपडेट किया जाए। उन्होंने प्राचार्य कक्ष, क्लास रूम, कम्प्यूटर कक्ष, स्टाफ रूम, भौतिक, रसायन, बायोलॉजी, गणित प्रयोगशाला और लाईब्रेरी का अवलोकन किया। उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष में निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर के रखरखाव पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर अपडेट और संचालन की स्थिति में होना चाहिए, साथ ही इसके रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कम्प्यूटर कक्ष में नया दरवाजा और एक्जास्ट फेन के साथ तत्काल पॉवर सप्लाई के निर्देश दिए। कक्ष में बच्चों की कम्प्यूटर शिक्षा के प्रति रूचि के लिए इससे संबंधित पोस्टर एवं बैनर लगाने कहा।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान लैब की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर कम्प्यूटर कक्ष को स्मार्ट रूम बनाएं। उन्होंने लैब में वैज्ञानिकों और इससे संबंधित पोस्टर लगाने कहा, जिससे बच्चे प्रेरित होकर अध्ययन करें। उन्होंने लाईब्रेरी में कम्प्यूटर के साथ इंटरनेट लगाने के निर्देश दिए, जिससे बच्चे कम्प्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई कर सकें। साथ ही लाईब्रेरी में विभिन्न प्रकार के पुस्तकों का संग्रह रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के क्लास रूम के निरीक्षण के दौरान कहा कि बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए दीवारों में कार्टून, ज्ञानवर्धक पोस्टर, दीवार लेखन करें। पोस्टर एवं कलाकृति बनाने के लिए खैरागढ़ विश्वविद्यालय से मदद ली जाए। बच्चों के लिए मार्डन टायलेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों के शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने स्कूल के लॉन में बच्चों के मनोरंजन और एक्सरसाईज के लिए झूले एवं अन्य सामग्री तथा बैठने के लिए सीट बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम, प्राचार्य श्रीमती आशा मेनन, तहसीलदार श्री रमेश मोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.