कलेक्टर ने उनके स्वस्थ, सुदीर्घ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की-
सेवानिवृत्त होने पर सहायक अधीक्षक श्री तारम एवं भृत्य श्री यादव को दी गई विदाई
राजनांदगांव – कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सहायक अधीक्षक श्री प्रमोद शंकर तारम सहायक अधीक्षक एवं भृत्य श्री चुम्मन लाल यादव के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में शामिल हुए। कलेक्टर ने सहायक अधीक्षक श्री तारम एवं भृत्य श्री यादव के स्वस्थ, सुदीर्घ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के वर्षों पुराने अनुभव का लाभ नये कर्मचारियों को मिलता है और उनके अनुभवों से नये कर्मचारी बहुत कुछ सीखते है। उन्होंने कहा कि अधीक्षक का पद महत्वपूर्ण होता है जिसमें बहुत से कार्य एवं जिम्मेदारी होती है। अधीक्षक को सदैव अनुशासन से कार्य करना होता हैैै। श्री तारम व श्री यादव ने अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाई है।
जीवन में सेवानिवृत्ति नहीं होती यह एक अवस्था से दूसरी अवस्था में प्रवेश करने की प्रकिया है। सभी शासकीय कर्मचारी एक न एक दिन सेवानिवृत्त होते हैं। किन्तु उसके बाद भी जीवन में सक्रिय रहकर बहुत से कार्य कर सकते हैं। कलेक्टर ने शाल एवं श्रीफल देकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया।गौरतलब है कि कार्यालय कलेक्ट्रोरेट के सहायक अधिक्षक के पद पर कार्यरत श्री प्रमोद शंकर तारम व भृत्य श्री चुम्मन लाल यादव अपनी शासकीय सेवा पूर्ण कर कलेक्टर कार्यालय राजनांदगांव से सेवानिवृत्त हुए। श्री तारम की प्रथम नियुक्ति 19 दिसम्बर 1980 से 31 दिसम्बर 2021 तक कुल 41 वर्ष की सेवा दे कर सेवानिवृत्त हुए, वहीं श्री यादव 1 जनवरी 1988 से 31 दिसम्बर 2021 तक कुुल 33 वर्ष की शासकीय सेवा दे कर सेवा निवृत्ति हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय एवं कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.