छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली…

असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराएं – कलेक्टर
-राज्योत्सव की तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 29 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 5 नवम्बर को राज्योत्सव का जिले में आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियों सौंपी गई है। सौंपी गई जिम्मेदारियों के अनुरूप सभी जिला स्तरीय अधिकारी राज्योत्सव के आयोजन अच्छी तरह से संपन्न करने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ले। उन्होंने कहा कि नगरीय एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में निर्वाचन कार्य कराए जाने है, इसके लिए निर्वाचन नामावली सहित अन्य कार्य किए जा रहे है, इसे समय पर पूरा करें।

Advertisements


समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपरण वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जानी है। यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके तहत गिरदावरी का सत्यापन मैदानी अमलों द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य को समय पर पूरा कर लें, ताकि धान खरीदी की निर्धारित तिथि से पूर्व सभी तैयारियां कर ली जाए।

उन्होंने कहा कि आगामी 16 नवम्बर को विकासखंड डोंगरगढ़ के ग्राम मोहारा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के आयोजन से एक सप्ताह पूर्व विकासखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर विभिन्न आवेदनों के निराकरण की तैयारी कर ले। साथ ही विकासखंड स्तरीय शिविरों के पहले ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन कर आमजन की समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस संबंध में उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया।


समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराएं, ताकि शासन की सभी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाया जा सकें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानित, मध्यान्ह भोजन के रसोईया, सभी निर्माण विभागों के दैनिक मजदूरी करने वाले, धान खरीदी करने वाले श्रमिक, आश्रम-छात्रावास में कार्य करने वाले दैनिक श्रमिक के पंजीयन कराएं। इस संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा श्रम विभाग के अधिकारी को समन्वय के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगों का शत-प्रतिशत पंजीयन कर आवश्यक उपकरण व प्रमाण पत्र प्रदान करने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र  शत प्रतिशत तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शासन द्वारा संचालित संपूर्ण योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए।

इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह,  अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, सभी एसडीएम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजधानी रायपुर में पोते ने अपनी दादी को चप्पल और बैट से पीटा, रिश्ता हुआ शर्मसार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…

4 hours ago

धमतरी: पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचाया आतंक ,एक दिन में 15 लोगों को कांटा…

.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…

4 hours ago

राजनांदगांव: झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे…

झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…

5 hours ago

राजनांदगांव: दिवंगत पंचायत शिक्षको के परिजनों का आंदोलन रंग लाया…

➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…

5 hours ago

छुरिया: छतीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता मे पहुँचे खुज्जी विधायक ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन…

छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…

9 hours ago

This website uses cookies.