– कलेक्टर ने जनसामान्य की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
राजनांदगांव 29 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी समस्याएं एवं शिकायतें संवेदनशीलता पूर्वक सुनी।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
जनदर्शन में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंगपुर के किसान श्री महेन्द्र कुमार मंडावी ने बारी बारिश एवं आंधी के कारण धान की फसल नष्ट होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभ दिलाने के लिए आवेदन किया। वहीं ग्राम परमालकसा के किसान श्री रविलाल साहू ने अपनी कृषि भूमि का पुन: गिरदावरी कराने के लिए आवेदन किया। इसी तरह जनदर्शन में राशन कार्ड से नाम विलोपित करने,
प्राकृतिक आपदा के कारण धान फसल एवं मकान क्षति होने पर मुआवजा राशि दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने, आर्थिक सहायता, नया राशन कार्ड बनवाने, अमृत मिशन से नल कनेक्शन जैसे विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
This website uses cookies.