राशि चेस एशियन चैम्पियनशिप एवं स्पर्श राष्ट्रीय चेस
प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व
कलेक्टर ने महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए दी बधाई एवं शुभकामनाएं
जिले को बच्चों ने किया गौरवान्वित
राजनांदगांव कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा से आज कलेक्टर कक्ष में चेस एशियन चैम्पियनशिप के लिए चयनित बालिका राशि वरूडकर एवं चेस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित बालक श्री स्पर्श खंडेलवाल ने सौजन्य भेंट की। कलेक्टर ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से उन्होंने जिले को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे ही सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करें और प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि चेस बुद्धिमत्ता का खेल है और यह खुशी की बात है कि हमारे जिले के बच्चे इसमें विशेष प्रतिभा एवं दक्षता के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि 7 वर्षीय बालिका राशि वरूडकर ने भारत में आयोजित राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता में 7वां स्थान हासिल किया है तथा 23 से 25 जुलाई को आयोजित फिलिपिंस से संचालित चेस एशियन चैम्पियनशिप में ऑनलाईन प्रतियोगिता में शामिल होंगी।
वहीं 19 वर्षीय बालक स्पर्श खंडेलवाल राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय चेस चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए हैं। वे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 22 से 24 जुलाई को ऑनलाईन शामिल होंगे। इस अवसर पर राजनांदगांव जिला शतरंज संघ के श्री ललित भंसाली, सचिव श्री योगेश डाकलिया, संरक्षक श्री सचिन अग्रहरि, जितेन्द्र मिश्रा, राशि के पिता हरिश वरूडकर एवं स्पर्श खंडेलवाल के पिता नवीन खंडेलवाल उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.