छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : कांग्रेस का मैनुअल और डिजिटल सदस्यता अभियान जोरो पर…

ब्लॉक अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ – अरुण सिसोदिया

Advertisements

बूथ व जोन अध्यक्ष है सजग कर्मठ – कोठारी

राजनांदगांव – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के मार्गदर्शन में पार्टी का सदस्यता अभियान प्रारंभ हो चुका है। कांग्रेस पार्टी अबकी बार मैनुअल और डिजिटल दोनों सदस्यता अभियान कर रही है। अभियान को तीव्रता देने जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरुण सिसोदिया ने आज जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के ब्लॉक अध्यक्षों की आवश्यक बैठक लेकर आवश्य दिशा निर्देश दिए हैं ।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिलाअध्यक्ष पदम सिंह कोठारी द्वारा आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री अरुण सिसोदिया ने बूथ कमेटी जोन अध्यक्ष की सूची ब्लॉक अध्यक्षों से प्राप्त कर उनमें दर्शित नाम एवं नंबरों की सत्यता जानने के लिए बैठक से ही बूथ एवं जोन अध्यक्षों से बात कर ब्लॉक अध्यक्षों को शानदार कार्य के लिए बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

बैठक के प्रारंभ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने बैठक के विषय में एवं जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा किए गए क्रियाकलापों से प्रभारी महामंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि जिले के कांग्रेसजन एवं संगठन पदाधिकारी पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं और आने वाले दिनों में जो भी पार्टी का निर्देश होगा उसका भी पालन किया जावेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी महामंत्री अरुण सिसोदिया ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ होते हैं हम सबके लिए संगठन सर्वोपरि है। डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए हमें डोर टू डोर संपर्क कर अपने सदस्य संख्या को बढ़ानी है आप सब का कार्य निश्चित ही सराहनीय है लेकिन हमें इतने से संतुष्ट नहीं होना है और पार्टी में अधिक से अधिक सदस्यता हो इसके लिए निरंतर कार्य करते रहना है।

डिजिटल सदस्यता के विषय में कहीं कोई भ्रांति हो तो किसी भी समय मुझसे या प्रदेश के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं हम हर पल आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे बैठक में चर्चा के दौरान ही मैंने आप लोगों के द्वारा दिए गए बूथ एवं जोन अध्यक्षों की सूची के नंबरों से चर्चा की और उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया इससे यह साबित होता है कि आप लोगों का कार्य पूर्ण इमानदारी से चल रहा है और वह दिन दूर नहीं जब राजनांदगांव जिले का नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रमुखता से सर्वोच्च स्थान पर रहेगा।

यह आप सब की मेहनत का ही परिणाम है साथ ही सिसोदिया ने जिलाध्यक्ष एवं खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों से विशेष चर्चा की। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी शशिकांत अवस्थी, महामंत्री पंकज बांधव ,संजय जैन, प्रवक्ता रूपेश दुबे ,राहुल तिवारी , कोषाध्यक्ष मोती लाल साहू ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू, भीखम चंद जैन, रामकुमार पटेल ,रमेश साहू,अनिल मानिकपुरी, चेतन साहू, लच्छू शामले, सुरेश सिन्हा, रतन यादव घनश्याम देवांगन, अब्दुल खान, प्रतिनिधि नीलांबर वर्मा, निसार जीवा, चंदू साहू सूर्यकांत जैन, अनीश जैन, शरद खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।

RAHUL RAMTEKE

Recent Posts

राजनांदगांव: नीलू शर्मा छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के बने अध्यक्ष…

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मंडल, बोर्ड और निगम अध्यक्षों की घोषणा कर…

1 hour ago

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह आज डोंगरगढ़ प्रवास पर…

राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव जिले…

1 hour ago

राजनांदगांव : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय समिति गठित…

राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय…

1 hour ago

राजनांदगांव : आरटीई के तहत पंजीयन 8 अप्रैल तक…

राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र…

2 hours ago

राजनांदगांव : शिवाजी पार्क के सामने लगे ठेला खोमचा निगम का अतिक्रमण दस्ता ने हटाया…

राजनांदगांव 2 अप्रैल। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…

14 hours ago

राजनांदगांव : निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा नवागांव टेंचिंग ग्राउण्ड पहुॅच,कचरा निपटान प्रक्रिया में तेजी के दिये निर्देश…

निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियो से समय पर उपस्थिति होने कहा राजनांदगांव 2…

14 hours ago