राजनांदगांव: कांग्रेस ने हाइवे रोका महंगाई कम करने, कांग्रेस खड़ी मोदी सरकार के खिलाफ…

राजनांदगांव 18 जून 2021। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार, महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी व प्रभारी शहर जिला कांग्रेस कमेटी अरुण सिसोदिया के मार्गदर्शन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में आज महंगाई के विरूद्ध चौथे चरण के प्रदर्शन में 18 जून शुक्रवार को सीआईटी कालेज बाईपास तिराहा के समीप नेशनल हाइवे में सुबह 11.00 से 11.05 बजे तक (05 मिनट) का सांकेतिक चक्काजाम किया और केन्द्र की मोदी सरकार के विरूद्ध नारे लगाएं और सड़क पर बैठक सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का विरोध किया गया।

Advertisements

शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता महेन्द्र शर्मा व महामंत्री अमित चद्रवंशी ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार के अडियल रवैये के कारण आज देश की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है। ऐसे समय में नरेंद्र मोदी की सरकार देश में महंगाई बढ़ाने में लगी हुई है। पेट्रोल, डीजल और केरोसिन के दाम हों या गैस सिलेंडर के, खाने के तेल, दाल व रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें हों या फिर साधारण बीमारियों में काम में आने वाली दवाओं की, हर चीज लगातार महंगी होती जा रही है।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई की मार से आज सभी वर्ग परेशान और पीड़ित है इसका एक मात्र कारण केन्द्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार है। केन्द्र सरकार की मूल्य नियंत्रण में असफलता, गलत आर्थिक नीतियों की ही देन है कि आज देश का मध्यम महंगाई और निम्न वर्ग गरीबी और बेरोजगारी की पीड़ा झेल रहे है।

मोदी सरकार द्वारा अपने चंद पूंजीपति साथियों को बढ़ावा देने के कारण महंगाई आज इस कदर बढ़ गई है कि चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। जिसके करण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सर्वहारा वर्ग इस महंगाई से त्रस्त हैं उसके बाद भी केन्द्र में बैठी नरेन्द्र मोदी की सरकार अपनी जुमलेबाजी में मस्त है। देश में बढ़ती महंगाई का एक मात्र कारण नरेन्द्र मोदी की सरकार की कुप्रबंधन व गलत आर्थिकनीति है।

आज के इस सांकेतिक चक्काजाम प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अंत्याव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम बोर्ड के अध्यक्ष धनेश पाटिला, किशन खंडेलवाल, श्रीमती शारदा तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रौशनी सिन्हा, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, सेवादल अध्यक्ष बबलू कसार, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, वरिष्ठ कांग्रेसी व उपाध्यक्ष शशिकांत अवस्थी, रूबी गरचा, डा.आफताब आलम, राजू खान, युकां अध्यक्ष चेतन भानुशाली, शहर महामंत्री हेमंत ओस्तवाल, नासिर जिंदरान, नरेश शर्मा, हनी ग्रेवाल, अशोक फडनवीस, मेहुल मारू, शरद खंडेलवाल, हेमू सोनी, शमसुद्दीन सैफी, पार्षद सुनीता फड़नवीस, संतोष पिल्ले, विनय झा, सतीश मसीह, महेश साहू, मनीष साहू, अवधेश प्रजापति, पूर्णिमा नागदेवे, अनिता बक्सेरिया, योगेन्द्र प्रताप सिंह, इब्राहिम मुन्ना भाई, अनिस जैन, प्रमोद बागड़ी, नरेश साहू, केशव पटेल, विनोद गुप्ता, संदीप जायसवाल, अब्बास खान, डा.राकेश कुमार, शकील रिजवी, राजिक सोलंकी, अब्दुल कलाम, खैरूनिशा, मुस्तफा जोया, यशंवत साहू, खिलेश बंजारे, उपेन्द्र यदु, शकुन चौहान, विश्राम साहू, सुधीर मिश्रा, मनीष सिमनकर, अतुल शर्मा, गेमू कुंजाम, विशु आजमानी, नईम खान चिश्ती, संजय साहू, मयंक सोनी, आफताब अहमद, कादिर सोलंकी, राजा यादव, कुशल रजक सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

RAHUL RAMTEKE

Recent Posts

राजनांदगांव : हिन्द सेना मे दक्ष वैद्य को युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष की मिली कमान,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…

7 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली जल विभाग के वाल्वमेन एवं पंप आपरेटरो की बैठक…

टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…

8 hours ago

राजनांदगांव : साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हाट बाजार व मटन मार्केट…

साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…

8 hours ago

रायपुर: सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…

8 hours ago

This website uses cookies.