कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक
राजनांदगांव 22 फरवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था के लिए सबसे महत्वपूर्ण राजस्व और पुलिस विभाग में आपसी समन्वय होना जरूरी है। एसडीएम, एसडीओपी, थानेदार, तहसीलदार आपसी समन्वय रखते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग एक सिक्के दो पहलू है। कानून व्यवस्था के लिए आपसी समन्वय महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसके माध्यम से किसी भी परिस्थितियों का सामना करते हुए समस्या का समाधान कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में विधानसभा सत्र प्रारंभ होने वाला है। इस दौरान बजट सत्र बहुत ही संवेदनशील होता है। इस समय विशेष सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनी के सभी केस एसडीएम को भेज दिया गया है। सभी एसडीएम कंपनी को नोटिस जारी करें। नोटिस के बाद जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिससे उन पर एफआईआर की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है। निर्माण कार्य, विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। विशेषकर नक्सली क्षेत्र मोहला, मानपुर में सड़के तथा पुलिया मार्च तक पूरा किया जाना है। इसे विशेष ध्यान रखते हुए पुलिस प्रशासन कार्य करने वाले कर्मचारियों को सहयोग करें।
पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में जुआ, सट्टा जैसे अपराधिक मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण, बंटवारा, राजस्व से संबंधित प्रकरण के निराकरण के लिए शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में पुलिस प्रशासन, थानेदार भी रहे। जिससे पुलिस संबंधी मामले की जानकारी का निराकरण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आगामी समय में निर्वाचन होने वाला है इसके लिए पहले ही तैयारी कर ली जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने कहा कि राजस्व अधिकारी, मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन में बेहतर समन्वय रहने से कानून व्यवस्था की स्थिति जिले में बेहतर होगी। इसे और अधिक मजबूत करने के लिए समय-समय पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की बैठक होनी चाहिए। जिसमें जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हंै। कानून व्यवस्था में राजस्व एवं पुलिस विभाग को सक्रिय रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी मुद्दे को अनदेखा न करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन नजदीक आने पर सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी नजर होनी चाहिए। इसके लिए सोशल मीडिया सेल, साइबर सेल भी बनाई गई है।
इस पर लगातार मॉनिटरिंग होनी चाहिए। थाना प्रभारी, एसडीओपी, राजस्व विभाग को सूचना मिलने पर तत्काल अवगत कराए, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न त्यौहार आने वाले हैं। इसके आयोजनों के लिए आवेदन और ज्ञापन प्राप्त होते है। एसडीएम, तहसीलदार द्वारा डीएसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारी को अवगत कराई जाए। नागरिकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि धरना, प्रदर्शन, सभा करने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है। इस प्रकार के कोई भी कार्य बिना अनुमति के नहीं होना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि किसी भी समय लॉ एण्ड आर्डर की स्थिति आने से पहले तैयार रहना चाहिए। इसके लिए पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मॉकड्रील किया जाए। इससे नागरिकों को जानकारी होगा कि राजस्व और पुलिस प्रशासन हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि त्यौहार के पहले शांति समिति की बैठक ली जाती है। यह बैठक समय-समय पर होते रहना चाहिए। इस दौरान फ्लैगमार्च भी किया जाना चाहिए। इसके अलावा अतिक्रमण जैसे विभिन्न कार्रवाई में राजस्व और पुलिस प्रशासन द्वारा समन्वय से कार्य होना चाहिए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
This website uses cookies.