छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : कान की देखभाल और कान से जुड़ी समस्याओं के प्रति नागरिकों में जागरूकता के लिए कर्ण जागरूकता सप्ताह का आयोजन…

राजनांदगांव 05 मार्च 2022। विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर कर्ण (कान) से संबंधित रोगों पर नियंत्रण एवं जागरूकता के लिए जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कान की देखभाल और कान से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए प्रतिवर्ष 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है। विभिन्न आयोजनों के माध्यम से कान से संबंधित रोगों के उपचार और बचाव की जानकारी दी जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन में कान की देखभाल और कान से जुड़ी समस्याओं के प्रति नागरिकों में जागरूकता के लिए कर्ण जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच शिविर लगाया गया।

Advertisements

जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा कर्ण स्क्रीनिंग की जाएगी। जागरूकता रथ के माध्यम से शहरी क्षेत्र में लोगों को कर्ण रोगों के लक्षण तथा इसके उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। जागरूकता सप्ताह के पहले दिन शिविर लगाकर मरीजों के कान की नि:शुल्क जांच की गई। रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सकीय सलाह एवं दवाइयों तथा आवश्यकता अनुरूप श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए गए। सीएचएमओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से शहरी क्षेत्र में कान की देखभाल और कान से जुड़ी समस्याओं के प्रति नागरिकों में जागरूकता के लिए रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी डॉ. प्रणय शुक्ला, गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार श्री विकास राठौर, जिला वित्त सलाहकार श्री थामेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि कान से संबंधित किसी भी समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए। कान की समस्या होने पर अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल या शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में तत्काल जाकर जांच कराएं। कर्ण जांच की बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए राज्य स्तर से स्किल-बेस्ड हैंड्स ऑन ट्रेनिंग व आधुनिक कर्ण जांच के लिए मशीन (बीईआरए मशीन इंडिपेंडेंस ऑडियोमीटर, प्योरटोन ऑडियोमीटर, ओएई मशीन)  एवं दवाइयों की व्यवस्था की गई है।

नोडल अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कान की समस्याओं के लिए जिला अस्पताल में कर्ण रोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। शासन द्वारा संचालित योजना के माध्यम से जन्म से ही बहरेपन के शिकार बच्चों का कॉक्लियर इम्प्लांट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्क्रीनिंग के दौरान मिले गंभीर और अति गंभीर मरीजों के लिए रेफर की व्यवस्था भी की गई है। उनका नियमित रूप से फॉलोअप भी किया जाएगा। जिले में बेहतर इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य स्तर से ईएनटी (कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ), पीजीएमओ चिकित्सक तथा ऑडियोलॉजिस्ट यूनिट को कार्यक्रमों की मार्गदर्शिका अनुरूप प्रशिक्षित किया गया है।

बहरेपन के कारण-
अत्यधिक शोर, हॉर्न, लाऊडस्पीकर, तेज आवाज में संगीत, पटाखे, कान में संक्रमण, जैसे मवाद आना कान का दर्द, कान में मैल का अधिक होना दुर्घटना में सर या कान में चोट बचपन की बीमारियां, खसरा (मीजल्स) कनफेड, मस्तिष्क ज्वर मेनिन्जाईटिस के कारण बहरेपन की शिकायत हो सकती है।
सुरक्षा एवं बचाव के उपाय –
कान में कुछ रिसाव या कम सुनाई देने पर तत्काल चिकित्सकीय सलाह लें। कान को तेज शोर से बचाएं। गर्भावस्था के दौरान बिना चिकित्सकीय सलाह से कोई भी दवा का सेवन न करें ।
सावधानी-
कान में नुकीली वस्तु न डालें। गंदे पानी में तैरने से बचें। कान में किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ न डालें।

RAHUL RAMTEKE

Recent Posts

राजनांदगांव: रंग झरोखा के संचालक दुष्यंत हरमुख को प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित…

राजनांदगांव।ग्राम सिंघोला मां लक्ष्मी युवा उत्सव समिति शक्ति चौक एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से…

1 hour ago

बड़ी खबर: राजनांदगांव फ्लाईओवर में हुआ दर्दनाक हादसा, युवक की मौत, एक गंभीर मेडिकल कॉलेज में भर्ती…

राजनांदगांव। शहर से गुजरने वाले फ्लावर में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली…

5 hours ago

रायपुर : खारुन नदी तट पर छठी मैया की मंगल आरती में शामिल हुए मुख्यमंत्री…

जलस्रोतों के संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लेने मुख्यमंत्री ने किया आह्वान खारुन नदी तट…

5 hours ago

न्याय की गुहार लगाने न्यायालय पहुंचा भालू! दो दिनों से परिसर में डाल रखा है डेरा…

कांकेर के जिला न्यायालय परिषर में एक बार फिर भालू घुस आया है। बीते दिन…

5 hours ago

रायपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद एवं प्रख्यात समाज सेवी गोपाल व्यास को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई…

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने…

5 hours ago

पूर्व सरपंच ने फिर दिखाई दंबगईग्रामीण के साथ बेवजह की मारपीट …

डोंगरगढ़ l डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पलांदुर के पूर्व सरपंच मानिक लाल वर्मा ने…

5 hours ago

This website uses cookies.