कार्पोरेट क्रिकेट चैम्पियनशिप प्रो सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता भिलाई का राजनांदगांव पुलिस टीम बनी चैंपियन
दिनांक 19.04.2025 से 24.05.2025 तक भिलाई सेक्टर 01 क्रिकेट ग्राउंड भिलाई जिला दुर्ग में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता।
फाइनल मैच बीएसपी भिलाई एवं राजनांदगांव पुलिस टीम के बीच खेला गया।
प्रथम पुरूस्कार राजनांदगांव पुलिस टीम को 51000/-रूपये एवं ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार बीएसपी भिलाई टीम को 21000/- एवं ट्राफी से पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में (01) बीएसपी यूनिट, (02) एसबीआई भिलाई, (03) टीचर -1 दुर्ग, (04) मंत्रालय-11 रायुपर, (05) बैंक ऑफ बडोदा, (06) बीएसपी भिलाई, (07) दुर्ग रेंज दुर्ग पुलिस, (08) बीएसएनएल भिलाई, (09) बीएसपी हंटर, (10) सीआईएसएफ (11) राजनांदगांव पुलिस, (12) पोस्टल डिविजन दुर्ग कुल 12 सरकारी विभाग की टीमों ने भाग लिया था।
चैंपियन बनने के बाद मुख्यालय राजनांदगांव वापस आने पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा पूरे टीम को दी गई बधाई ।
भिलाई सेक्टर 01 क्रिकेट ग्राउंड भिलाई जिला दुर्ग में 19.04.2025 से 24.05.2025 तक क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ जिसमें कुल 12 सरकारी विभाग की टीमों को आमंत्रित किया गया था। फाइनल मुकाबले में बीएसपी भिलाई वर्सेस राजनांदगांव पुलिस टीम के बीच खेला गया। बीएसपी भिलाई की टीम ने टास जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया गया। राजनांदगांव की पुलिस टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओवर में 06 विकेट खोकर 111 रन बनाये जिसमें सर्वधिक रन विपिन रात्रे ने 27 बाल में 52 रन ठोका। 111 रन के पिछे करने उतरे बीएसपी भिलाई के टीम द्वारा 108 रन पर सिमट गया।
बीएसपी भिलाई की ओर से सर्वाधिक रन सुवेन्दू ने महज 13 बाल में 36 रन बनाया लेकिन अपने टीम को नही जीता पाये। राजनांदगांव पुलिस टीम की ओर कसी हुई गेंद बाजी करते हुये सुमित-01 विकेट, संजय साहू -01 विकेट, अतहर अली 01 विकेट लिया गया और राजनांदगांव पुलिस टीम चैम्पियनशिप प्रो सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बनी। प्रथम पुरूस्कार राजनांदगांव पुलिस टीम को 51000/-रूपये एवं ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार बीएसपी भिलाई टीम को 21000 एवं ट्राफी से पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में कप्तान मनोहर निषाद के नेतृत्व में 17 सदस्यीय क्रिकेट टीम बना कर उक्त आयोजन मे हिस्सा लिया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा चैंपियन टीम की वापस मुख्यालय राजनांदगांव आने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति अनावरण व…
राजनांदगांव। मां दस महाविद्या की कृपा से मां पाताल भैरवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी…
राजनांदगांव। मां दस महाविद्या की कृपा से मां पाताल भैरवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी…
मिशन जल रक्षा जैसे निरंतर प्रयास जिले के लिए सार्थक पहल सिद्ध होंगे : विधानसभा…
मिशन जल रक्षा जैसे निरंतर प्रयास जिले के लिए सार्थक पहल सिद्ध होंगे : विधानसभा…
ग्राम दामाबंजारी की घटना हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद थाना छुरिया पुलिस की कार्यवाही…
This website uses cookies.