किसानों को खेती-किसानी की तैयारी के लिए खाद एवं बीज का किया गया पर्याप्त भंडारण
– किसानों द्वारा खाद-बीज का किया जा रहा अग्रिम उठाव
– विभिन्न सहकारी समितियों में कृषकों के उर्वरक उठाव के लिए कुल 42776.56 मिट्रिक टन खाद भंडारित
– यूरिया 16 हजार 880 मिट्रिक टन, डीएपी 13 हजार 816 मिट्रिक टन, एसएसपी 5 हजार 87 मिट्रिक टन उपलब्ध
– 75 सहकारी समितियंों में 14 हजार 576 क्विंटल बीज भंडारित
– भण्डारण का कार्य निरन्तर जारी
राजनांदगांव 09 जून 2023। जिले में खेती-किसनी की तैयारी जोरों पर है। फसल बोआई हेतु भूमि तैयारी, मेड़ों की सफाई एवं आदान सामग्री बीज एवं उर्वरक की व्यवस्था पूर्व से किया जाना आवश्यक होता है। जिससे मानसून आगमन पर उचित समयावधि में फसल बुआई एवं अन्य कार्य किसानों द्वारा किया जा सके। इसके साथ ही अच्छी पैदावार के लिए आधार एवं प्रमाणित बीज की किस्मों की बुआई करना भी आवश्यक होता है। जिले में किसानों द्वारा खाद-बीज का अग्रिम उठाव लगातार जारी है।
जिले में वर्ष 2023-24 में 1 लाख 81 हजार 860 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ में विभिन्न फसलें लेने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसमें 1 लाख 67 हजार 900 हेक्टेयर क्षेत्र में सिर्फ धान फसल प्रस्तावित है। इसके अलावा 13 हजार 960 हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन, तिलहन, मक्का, साग-सब्जी एवं अंतर्राष्ट्रीय मिलेट मिशन वर्ष कार्यक्रम के तहत विशेषकर कोदो, कुटकी, रागी इत्यादि फसलें बोने का लक्ष्य है। खरीफ 2023 में धान-बीज का एवं अन्य फसलों का आधार व प्रमाणित बीज का विक्रय दर निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार धान मोटा 2800 दर प्रति क्विंटल, धान पतला 3 हजार दर प्रति क्विंटल, कोदो 6 हजार दर प्रति क्विंटल, रागी 4600 दर प्रति क्विंटल, अरहर 8400 दर प्रति क्विंटल, उड़द 10 हजार 250 दर प्रति क्विंटल, मूंग 10 हजार 100 दर प्रति क्विंटल, सोयाबीन 8 हजार 100 दर प्रति क्विंटल, तिल 14 हजार 700 दर प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है।
खरीफ 2023 की तैयारी को देखते हुए कृषकों को सुविधा प्रदान करते हुए विभिन्न फसलों के कुल 13 हजार 657 क्विंटल बीज वितरण करने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसमें से कृषकों को अग्रिम उठाव हेतु जिले के समस्त 75 सहकारी समितियंों में 14 हजार 576 क्विंटल बीज भंडारित किया गया है। जिसमें से 9 हजार 58 क्विंटल बीज कृषकों को वितरित भी किया जा चुका है तथा भंडारण का कार्य निरंतर जारी है।
इसी प्रकार जिले में खरीफ 2023 हेतु 49 हजार 700 मिट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें यूरिया 16 हजार 880 मिट्रिक टन, डीएपी 13 हजार 816 मिट्रिक टन, एसएसपी 5 हजार 87 मिट्रिक टन, पोटाश 2 हजार 812 मिट्रिक टन, 12:32:16-2512 मिट्रिक टन इफको 1669.30 मिट्रिक टन विभिन्न सहकारी समितियों में कृषकों के उर्वरक उठाव के लिए कुल 42776.56 मिट्रिक टन खाद भंडारित किया जा चुका है। जिनमें से अभी तक 28832.28 मिट्रिक टन खाद कृषकों द्वारा उर्वरक उठाव कर लिया गया है तथा उर्वरक उठाव प्रगतिरत है। कृषि विभाग द्वारा आदान की उपलब्धता सभी विकासखंड के सहकारी समितियों में किसानों की आवश्यकता के अनुरूप सुनिश्चित कर ली गई है तथा खाद-बीज भंडारण कार्य प्रगतिरत है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.