कलेक्टर ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत क्लस्टर में किए जा रहे फल की खेती का किया अवलोकन
ग्राम झीकादाह में किसान जीधन साहू के उद्यानिकी फसलों हेतु निर्मित पैक हाऊस का किया निरीक्षण
राजनांदगांव – कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम चिखलीदाह में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत क्लस्टर में किए जा रहे फल की खेती का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि किसानों को उद्यानिकी फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि फल क्षेत्र विस्तार योजना के तहत किसानों को अनुदान का लाभ मिलना चाहिए।
धान के स्थान पर सब्जी एवं फलों का रकबा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों को उद्यानिकी एवं अन्य फसलों में परिवर्तित करें। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को क्षेत्रीय कृषकों को मौसमी कीट, बीमारियों एवं रोगों से बचाव के लिए तकनीकी सलाह देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठानों में संचालित सामुदायिक बाड़ी में स्वसहायता समूह की महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ सब्जी फसल उत्पादन में सहायता एवं पोषण बाड़ी की स्थापना के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने 30 एकड़ में अमरूद एवं केले की फसल देखकर खुशी जाहिर की। उद्यान विभाग के अधिकारी श्री रविन्द्र मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां शासन द्वारा प्रदान किए गए अनुदान की सहायता राशि से 9 किसानों ने ताइवान पिंक वेरायटी एवं केला जी-9 वेरायटी लगाई है।
कलेक्टर ने ग्राम झीकादाह में किसान श्री जीधन साहू के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत बनाए गए पैक हाऊस का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि किसानों का फल एवं सब्जियों की खेती की ओर बढ़ता रूझान अच्छा संकेत है। इस अवसर पर उन्होंने किसान श्री जीधन साहू को योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। किसान श्री साहू ने बताया कि पहले वे 18 एकड़ जमीन में धान की खेती करते थे लेकिन इस वर्ष वे 10 एकड़ रकबे में कुंदरू, लौकी, बैंगन, टमाटर, खीरा की खेती कर रहे हैं। जिससे प्रति एकड़ 80 से 90 हजार रूपए की आमदनी हो रही है। इसलिए आगे भी सब्जियों की ही खेती करूंगा। उन्होंने बताया कि उद्यानिकी विभाग से सब्जियों की पैंकिंग एवं गे्रडिंग करने के लिए अनुदान पर पैक हाऊस दिया गया है।
उद्यान विकास अधिकारी खैरागढ़ ने बताया कि 21 हेक्टेयर में केला फसल के लिए 8 लाख 4 हजार 375 रूपए, 17 हेक्टेयर रकबे में पपीता फसल के लिए 3 लाख 82 हजार 725 रूपए इसके साथ-साथ टमाटर क्षेत्र विस्तार में 61.95 हेक्टेयर के लिए 12 लाख 39 हजार रूपए, 21 हेक्टेयर रकबे में बैगन फसल के लिए 4 लाख 32 हजार रूपए का अनुदान दिया गया है। इसी प्रकार राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अन्य घटक पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत विकासखंड के 9 किसानों को पैक हाऊस निर्माण हेतु 28 लाख रूपए का अनुदान उनके बैंक खातों मेें डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया है।
जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विकासखंड के 9 किसानों को वर्मी कम्पोस्ट पक्का टांका निर्माण उपरांत 4 लाख 50 हजार रूपए का अनुदान भी उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किया गया है। इस दौरान एसडीएम लवकेश धु्रव, जनपद सीईओ रोशनी भगत, तहसीलदार प्रीतम साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.