राजनांदगांव : किसान के माथे में ना हो कर्ज इसलिए निभा रहा हूं फर्ज- भूपेश बघेल…

मुद्दों और नेताओं के दिवालियापन के कगार पर भाजपा – रविंद्र चौबे

Advertisements

राजनांदगांव – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक प्रदेश के मुख्यमंत्री खैरागढ़ उपचुनाव में तूफानी 2 दिनों के दौरे के बाद आज तीसरे दिन ग्राम सलोनी, बिजलदेहि बाजार, अतरिया, बोरई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पता नहीं भाजपाइयों को विकास से या किसानों को मिलने वाले आर्थिक लाभ से तकलीफ होती है अभी हमने जिला बनाने की घोषणा की है उसे सौदा करार दे रहे हैं और जब किसानों का कर्जा माफ करने किसानों को उनके फसल का वाजिब हक देने का निर्णय लेती है

तो भाजपाई उसका विरोध करते हैं अभी भाजपा के नेता किसानों को जो राशि छ ग सरकार दे रही है उसका विरोध करते हुए सरकार को कर्ज लेकर दिवालिया होने का आरोप लगा रहे हैं वह नहीं जानते कि छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर युवा माताओ बहनो को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार की योजनाएं लागू की जा रही हैं

और उसके लिए यदि हमें कर्ज भी लेना पड़े तो हम उसे पीछे नहीं हटेंगे भाजपाई 41 हजार करोड़ तक कर्ज देकर के जो गए हैं उस पर भी हो चिंतन करें छत्तीसगढ़ की सरकार देश में पहली सरकार है जो मछली पालन को कृषि का दर्जा और गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ कर सीधे अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम कर रही है चिटफंड कंपनी में राशि जमा कराने को बढ़ावा देने वाले भाजपा नेता कितने लोगों के पैसे चिटफंड कंपनियों में डुबोए हैं

उनको वापस कराने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों को कुर्क कर आम जनता को उनके खून पसीने की कमाई को वापस करने का काम कर रही है छत्तीसगढ़ की सरकार खनिज संपदाओं को व्यापारियों को ना बेच कर अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है कांग्रेस पार्टी का यह संकल्प है कि ग्राम सुराज के उद्देश्य को लेकर काम करना है आर्थिक शैक्षणिक सामाजिक समृद्धि को आगे बढ़ाना है इसके लिए हमें जो भी करना पड़ेगा हम करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करेंगे गोधन या योजना राजीव गांधी किसान या योजना के बाद भूमि हर मजदूर किसान योजना में भूमिहीन किसानों को भी हम ₹7000 देने का कार्य प्रारंभ कर दिया है

और सबसे बड़ी बात यह है सरकारी कर्मचारियों को जो भाजपा की सरकार पेंशन योजना बंद की थी उसे फिर से छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू कर सेवानिवृत्त कर्मचारी और उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की है हमने दिया पेंशन भाजपा को हो गया टेंशन और तो और भूपेश बघेल जी आक्रमक तेवर दिखाते हुए केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस उज्जवला गैस योजना का यह वाहवाही लूटते थे उसी उज्जवला गैस योजना का प्रति परिवार के कनेक्शन धारी 1 वर्ष के लिए पूरी फिल्म 1.6 है अर्थात साल में डेढ़ सिलेंडर की खपत उज्जवला गैस योजना की है इससे यह समझ आता है भाजपा की योजना कितनी कारगर हैं।

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने तेज तर्रार अंदाज में भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा के लोग मुद्दे और नेताओं के दिवालियापन के कगार पर है उनके पास छत्तीसगढ़ में कोई नेता नहीं है जो उनकी बातों को रख सके इसलिए वह मध्य प्रदेश और देश से नेता बुलाकर चुनाव प्रचार कर आ रहे हैं यह वही भाजपा है जो पहले 270 रु बोनस फिर 300रु बोनस और 2100 सौ रु समर्थन मूल्य देने की बात करती थी लेकिन इनकी सारी घोषणाएं खोखली साबित हुई और छत्तीसगढ़ में आज किसानों को 25 सौ धान का समर्थन मूल्य मिल रहा है और आने वाले दिनों में यह राशि बढ़कर 28 सौ रू होगी

जिससे छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध और खुशहाल होंगे छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए काम करती है और भाजपा की 15 वर्षीय सरकार सिर्फ कमीशन खोरी के लिए टिफिन बांटने और मोबाइल बांटने का काम करती रही है कोरोना संक्रमण काल में 20 लाख करोड रुपए राहत देने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा यह बता दें कि 20 लाख करोड में छत्तीसगढ़ की जनता को 20 पैसा मिला हो उसका प्रमाण बता दें सिर्फ छत्तीसगढ़ के आम जनता को ठगने का काम भाजपा करती रही है

पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलता रहा है और अभी भी कांग्रेस को मिलेगा और कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद हम अपने नए जिले में नई विकास करेंगे इसके लिए मैं आदरणीय भूपेश बघेल जी को धन्यवाद देता हूं इस अवसर पर मंच पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ,प्रवक्ता रूपेश दुबे सहित बड़ी संख्या में नेता उपस्थित थे।
प्रमुखता से लगाना है
अतरिया में हेमंत शर्मा ने किया कांग्रेस प्रवेश

खैरागढ़ चक्र कद्दावर नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमंत शर्मा ब्याज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने अतरिया की आम सभा में कांग्रेसी प्रवेश किया मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया और हेमंत शर्मा ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सहरसा सहृदयता और विकास रूपी संकल्प की सोच के साथ कार्यप्रणाली से प्रसन्न होकर कांग्रेश प्रवेश किया उपस्थित कांग्रेस जनों एवं जनसमूह ने ताली बजाकर हेमंत शर्मा का स्वागत किया और हेमंत शर्मा ने मंच से यह ऐलान किया कि खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

4 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

5 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

5 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

5 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

5 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

7 hours ago

This website uses cookies.