राजनांदगांव विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम टोलागांव में नवगठित सवेरा एग्रिफार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) के बोर्ड के सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। गौरतलब है कि कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) योजना के तहत एक जनपद एक उत्पाद (खेती) सामूहिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिले में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है।
एफपीओ से सामाजिक विकास के साथ-साथ सामाजिक पूंजी का विकास, विपणन, ब्रांडिंग एवं निर्यात को बढ़ावा देना तथा एफपीओ सदस्य किसानों को कम लागत में गुणवत्तायुक्त कृषि मशीन खरीदने के लिए सहायता करना है।
नवगठित सवेरा एग्रिफार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री कोमल साहू ने बताया कि अब तक समूह में 75 शेयर धारक लघु सीमांत कृषक जुड़ चुके हैं तथा आगामी 2 से 3 माह में 300 कृषक जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी की आगामी कार्ययोजना के तहत समूह इस वित्तीय वर्ष उर्वरक, कीटनाशक, बीज कृषकों को कम दरों पर उपलब्ध कराने के लिए कृषि केंद्र की स्थापना की जाएगी एवं उद्यानिकी विभाग के माध्यम से प्याज भंडारण इकाई, पैक हाउस तथा शीत श्रृंखलाओं के निर्माण एवं विकास हेतु सतत प्रयासरत है।
उद्यानिकी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए जिले के नोडल अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मेहरा ने एफपीओ के तहत कैसी सहायता शासकीय योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध कराई जा सकती है तथा इन योजनाओं का क्रियान्वयन किस रूप में होगा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंनें बताया कि भारत शासन की इस योजना के तहत जिले में कार्य किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित बोर्ड सदस्य एवं अन्य सदस्यों, प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे। बैठक में श्री दीलेन्द्र साहू, श्री खेम निषाद, श्री डिलेंन साहू, श्री मनोज साहू सहित एफपीओ के अन्य सदस्य भी उपस्थित हुए।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.