राजनांदगांव – जॉन डियर फाइनेंशियल इण्डिया प्राइवेट लिमि. कंपनी की संपति में लाखों के अमानत में खयानत करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली राजनांदगांव द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के अपराध क्र. 847/21 धारा 406,408 भा.द.वि. में प्रार्थी मोहम्मद रफीक अंसारी पिता मोहम्मद अमिन अंसारी उम्र 38 वर्ष सा. मैनेजर जॉन डियर फाईनांशियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड क्रिस्टल टावर सेकंड फ्लोर G.E. रोड तेलीबांधा रायपुर 492006 छत्तीसगढ़ थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी आनंद सोनी पिता मुरारीलाल सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी बलाक न. 9 मकान न. 10 सड़क न. सेक्टर 05 वार्ड न. 44 मिलाई 01 दुर्ग द्वारा श्री मोटर्स परिनाला राजनांदगांव में ड्यूटी के दौरान कंपनी के ग्राहक जकराम साहू से 44,201रु, हेमंत कुमार वर्मा से 11,00,00/रु पुरानिक तारम से 64,000/रु दिलीप साहू से 87,000/रु धर्मराज चंद्राकर से 1,26,000/रु, मन्नूलाल साहू से 40,000 रु रवि कुमार नेताम से 39,500/रु. कलाम सिंह उसारे से 19,500/रु गुलशन पटेल से 1,04,000/रु, भारत लाल कदमे से 70,000/-रु हिरदे पटेल से 80,100/रु. मुकेश कुमार से 76,000/रु, जयंत कुमार साहू से 96,000/रु, सनत कुमार लोधी से 45,000/रु. निरंजना गजेन्द्र से 54000/रु. मिलन राम साहू से 36300/रु. भूपेन्द्र साहू से 77,000/रु, सोनउ राम से 117000/रु. खिलेश्वर कुमार साहू से 71,918/रु. स्याम सिंह तुलावी से 130000/रु, मंदिर लाल धनकर से 55,000/रु. रविकांत साहू से 157200/रु कुल 22 ग्राहकों से 16,99,719/रु कंपनी से फाइनेंस हुए ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरणों का पैसा किश्त जमा करने के नाम पर ग्राहकों से लेकर कंपनी में नहीं जमा कर कंपनी की अमानत में खयानत किया है।
दौरान विवेचना आरोपी के भिलाई जिला दुर्ग में होने की मुखबिर सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रजा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना की गई थी उपरोक्त आरोपी का मिलाई जिला दुर्ग में तलाश किया गया। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत थाना सिटी कोतवाली जिला राजनांदगांव लाकर कार्रवाई की गई है। आरोपी आनंद सोनी को विधिवत गिरफ्तार कर सुचना परिजनों को दी गयी है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया है।
आरोपी की तलाश में थाना कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक आलोक साहू आरक्षक प्रख्यात जैन की भूमिका सराहनीय रही है।
राजनांदगांव । सुबह अपने घर से जंगल में शौच के लिए गयी नाबालिग जबरदस्ती अनाचार…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने नक्सलियों की लगाई 5 किली को आईईडी और…
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
This website uses cookies.