राजनांदगांव खरीफ फसल की बोआई का कार्य जिले के सभी क्षेत्रों में तेजी से चल रहा है। धान के स्थान पर अन्य फसलों के क्षेत्र में वृद्धि के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा एक्सटेंशन रिफार्मस आत्मा योजना अंतर्गत जिले में लघु धान्य फसल 200 एकड़ कोदो एवं 200 एकड़ रागी का फसल प्रर्दशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि श्री जीएस धुर्वे ने बताया कि किसानों को कोदो रागी फसल के क्षेत्र विस्तार करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विकासखंड छुईखदान के वनांचल ग्राम समुन्दपानी में खरीफ फसल प्रर्दशन कार्यक्रम के तहत बैगा आदिवासी कृषकों को रागी एवं कोदो फसल की उन्नत बीज किस्म इन्दिरा रागी एवं इन्दिरा कोदो बीज एवं आदान सामग्री वर्मी कम्पोस्ट, नीम तेल, बीेज उपचार की सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया गया।
साथ ही किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम से जोडऩे के लिए समूह का गठन किया गया। ग्राम सरईपतेरा में कोदो बीज एवं आदान सामग्री का वितरण किया गया। बीज उत्पादन कार्यक्रम से किसानों को जोड़कर अतिरिक्त आय प्रदान करने किसानों को प्रशिक्षित किया गया तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभान्वित होने के लिए पंजीयन कराने की अपील की गई।
पोषण वाटिका का हो रहा निर्माण –
विकासखंड छुईखदान अंतर्गत वनांचन ग्राम बुढानभाट एवं विकासखंड खैरागढ़ अंतर्गत ग्राम अमलीडीहकला के गौठान में कृषि विभाग की एक्सटेंशन रिफाम्र्स आत्मा योजना अंतर्गत मां बम्लेश्वरी खाद्य सुरक्षा समूह द्वारा पोषण वाटिका का निर्माण किया जा रहा है। पोषण वाटिका में ऊंची क्यारी मादा विधि से अदरक, हल्दी के साथ मौसमी सब्जी एवं मुनगा आदि फसलों का उत्पादन किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखंड में पोषण वाटिका का निर्माण किया जा रहा है।
ग्राम बुढानभाट एवं अमलीडीहकला के महिला कृषकों को हल्दी बीज, मुनगा बीज एवं वर्मी कम्पोस्ट का आत्मा योजना अंतर्गत नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे, डिप्टी प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर आत्मा योजना राजू कुमार साहू, ब्लॉक तकनीकी सहायक विरेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तेजराम वर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सी पी नायक, बलसिंग मेरावी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
एलएमजी के बदले मिलेंगे 5 लाख और एके-47 पर 4 लाख रुपये बड़े हथियार डंप…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ बाल विवाह पर रोक लगाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग बेमेतरा…
मुख्यमंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में आयोजित विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में…
‘पंचतीर्थ’ और संविधान दिवस से नई पीढ़ी बाबा साहब से ले रही है प्रेरणा: मुख्यमंत्री…
This website uses cookies.