राजनांदगांव 18 अप्रैल 2022। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 19 अप्रैल 2022 को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 9 बजे विश्राम गृह से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर सुबह 9.15 बजे बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा पहुंचेंगे। मंत्री श्री सिंधिया बीपीओ सेंटर में अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सेंटर का भ्रमण करेगेें। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 9.40 बजे बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर सुबह 9.55 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे।
मंत्री श्री सिंधिया जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय में स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधियों से शासकीय योजनाओं में योगदान से संबंधित बैठक एवं चर्चा करेंगे। श्री सिंधिया दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रेस कान्फेंस लेंगे। दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक का समय आरक्षित है।
मंत्री श्री सिंधिया दोपहर 2.30 बजे विश्राम गृह पहुंचकर जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों से चर्चा करेंगे। मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 3 बजे विश्राम गृह राजनांदगांव से सड़क मार्ग द्वारा रायपुर विमानतल के लिए प्रस्थान करेंगे। रायपुर विमानतल से संध्या 5.40 बजे वायु मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.