राजनांदगांव : केन्द्र शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी फील्ड में करें कार्य: कलेक्टर…

– विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत सभी अधिकारियों को केन्द्र शासन की योजनाओं क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के दिए निर्देश

Advertisements

– प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना सहित केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की

– अवैध अतिक्रमण के कारण व्यवस्था प्रभावित होने या दुर्घटना जोन बनने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

– खुले हुए बोर एवं खुले हुए कुएं प्राथमिकता से बंद कराने के लिए कहा

– साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित

राजनांदगांव 19 दिसम्बर 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत केन्द्र शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूकता लायी जाएगी।

साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनओं से जनसामान्य को लाभान्वित करने के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि इस अभियान के रूट चार्ट की जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को होनी चाहिए। सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए फील्ड में कार्य करें।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए स्थान का चिन्हांकन अच्छी तरह करें। पंजीयन काउंटर, मांग, शिकायत एवं निराकरण के संबंध में कार्य करें। सभी अधिकारी केन्द्र शासन की योजनाओं के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का कव्हरेज बढ़ाने की जरूरत है। आयुष्मान कार्ड वितरण प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनसामान्य मोबाईल एप के माध्मय से भी अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर ब्लड प्रेशर, ब्लड जांच की सुविधा नि:शुल्क दी जाएगी। कलेक्टर ने केन्द्र शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री प्रणाम योजना अंतर्गत जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन करने के लिए कहा।

उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उक्त बातें कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।


कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि अवैध अतिक्रमण एवं चखना दुकान हटाने का कार्य प्राथमिकता से करना है। ऐसे अवैध अतिक्रमण जिसके कारण व्यवस्था प्रभावित हो रही है या दुर्घटना जोन बन रहे हैं।

उस पर विशेष तौर पर ध्यान देते हुए हटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एसडीएम, पुलिस विभाग एवं नगरीय निकाय की टीम मिलकर संयुक्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा की गई पहल अंतर्गत ऑनलाईन कोचिंग में 10वीं एवं 12वीं के कक्षाओं में सभी अधिकारी बच्चों को पढ़ाएंगे तथा उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

सुपोषण अभियान अंतर्गत गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सखी वन स्टाप सेंटर, संपर्क टीवी डिवाईस, निक्षय मित्र, महत्वपूर्ण निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी विकासखंडों में कांजी हाऊस निर्माण करने के लिए कहा। कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता को मछली घर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

पशुपालन विभाग के आपरेशन थियेटर एव डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने कहा। उन्होंने कहा कि खुले हुए बोर एवं खुले हुए कुएं प्राथमिकता से बंद कराना है। इसके लिए अभियान चलाकर आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, छात्रावास, हास्पिटल एवं अन्य स्थानों में निरीक्षण कर ऐसे असुरक्षित स्थानों को बंद करने के निर्देश दिए।


जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत हितग्राहियों को केन्द्र शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम मूलक कार्य करने की जरूरत है। जैविक खेती को बढ़ावा देेने के लिए किसान अपने अनुभव साझा कर सकते हंै।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अच्छी तरह से कार्य करने के लिए कहा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह ने बताया कि 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 4 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सभी एसडीएम जिला स्तरीय अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

14 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

14 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

15 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

15 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

15 hours ago

This website uses cookies.