जिले में लंबे समय से थी मांग
आपात कालीन स्थितियों से निपटने मिलेगी मदद
खैरागढ़ 27 जुलाई 2024// जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई की बहुप्रतीक्षित मांग अंततः पूरी हो गई है। गत वर्ष से ही जिला प्रशासन द्वारा अग्निशमन यंत्र का मांग पत्र राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा गया था जिस पर सरकार ने मुहर लगाते हुए अग्निशमन वाहन की स्वीकृति दी। विगत दिन वाहनों को तैयार कर ज़िला मुख्यालय में वेंडर द्वारा पहुँचाया गया। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने नए वाहनों की पूजा की तथा साथ में प्रमुख उपकरणों का ट्रायल भी करवाया।
ज्ञात हो कि खैरागढ़ और छुईखदान में फ़ायर वाहन नहीं होने के कारण आपातकालीन स्थितियों से निपटने में प्रशासन को काफी दिक्कत होती रही है, किंतु अब नये अग्निशमन वाहनों के आ जाने से इन स्थितियों से निपटने में आसानी होगी। बता दें कि दो प्रकार के फायर वाहन जिसमे एक वाटर टेंडर और दूसरा फोम टेंडर वाहन है का क्रय किया गया है। वाहन और सामग्री का भौतिक सत्यापन विगत दिनों किया गया।भौतिक सत्यापन दल में अपर कलेक्टर, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी,
राजनंदगांव, अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, जिला कोषालय अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं वेंडर के अधिकृत प्रतिनिधि सम्मिलित थे। वाहनों को ज़िला सेनानी के अभिरक्षा में दिया जाएगा जो इन्हें आवश्यकता अनुरूप उपयोग करेंगे। नगरपालिका के द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
*सुशासन सप्ताह* *- पोट्ठ लईका पहल का रहा कारगर असर* *- 124 गंभीर रूप से…
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
This website uses cookies.