राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में मीडिया विभाग की सूची जारी करते हुए पीसीसी के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट व मीडिया-कोऑर्डिनेटरों की नियुक्ति की है, उक्त सूची में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजनांदगांव के अभिमन्यु मिश्रा को मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है अभिमन्यु मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार स्व. उदय मिश्रा के सुपुत्र हैं वे वर्ष 2021 में युवा कांग्रेस के यंग इंडिया के बोल प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता के माध्यम से दिल्ली से प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त हुए उसके बाद उनके कार्यों व सक्रियता को देखते हुए अब यह बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस द्वारा उन्हें दी गयी है ।
मीडिया पैनलिस्ट बनाये जाने पर श्री मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज व पीसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस ज़िम्मेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी के शुक्रगुजार हैं कांग्रेस पार्टी में कार्य करने वाले हर ज़मीनी कार्यकर्ता को सम्मान देती है यह फिर से सिद्ध हुआ है।
पार्टी द्वारा दी गयी ज़िम्मेदारी का वे निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे व प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के ध्येय से कार्य करेंगे, उन्होंने साथ ही राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान, शहर की महापौर हेमा सुदेश देशमुख, पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकिशन खंडेलवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली सहित समस्त वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का हमेशा मार्गदर्शन देने धन्यवाद दिया है ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.