सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें – कलेक्टर
राजनांदगांव 03 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य के प्रगति की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने विकासखंड से संबंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी इस कार्य में अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें।
सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 कार्य में कोई भी घर या कोई परिवार सर्वेक्षण से छूट ना जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि सर्वेक्षण कार्य में जहां भी किसी तरह की समस्या हो तो तत्काल अपने अधिकृत अधिकारी के मार्गदर्शन और निर्देशन में कुशलतापूर्वक कार्य संपादन किया जाए। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सर्वेक्षण कार्य संपन्न हो और कोई समस्या उत्पन्न ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें। सर्वेक्षण कार्य में लगे किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट की मानिटरिंग की जाएगी। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित नगरीय निकाय, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 कार्य की मानिटरिंग करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर व ब्लाक के अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्रों का मूल्यांकन कर प्रतिदिन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रगणक दल मकानों के सर्वेक्षण के दौरान मकानों की नंबरिंग और पोर्टल में जानकारियों की ऑनलाइन और ऑफलाइन एंट्री के साथ ही लोगों से परिवार के मुखिया की जानकारी,
शैक्षणिक योग्यता, प्रधानमंत्री आवास, धान विक्रय का किसान पंजीयन क्रमांक, आधार नंबर, राशन कार्ड में परिवार की सूची, नरेगा जॉब कार्ड, परिवार की भूमि, परिवार की वार्षिक आय, सिंचाई साधन, वाहन एवं अन्य सामग्री, घर कच्चे या पक्के मकान, परिवार के कितने सदस्यों ने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया, मोबाइल नंबर, उज्ज्वला गैस कनेक्शन की जानकारी लेंगे। सर्वे के दौरान रोजगार जैसे- कृषि कार्य, स्वरोजगार,
शासकीय नौकरी, निजी नौकरी, मजदूरी, बेरोजगारी की जानकारी लेकर मोबाईल ऐप्लीकेशन में एंट्री सही तरीके से होना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
- सुशासन तिहार के माध्यम से मिल रही अच्छी सुविधाराजनांदगांव 09 मई 2025। सुशासन तिहार अंतर्गत…
मां भानेश्वरी देवी के त्याग और तपस्या से समाज को मिला आशीर्वाद - उप मुख्यमंत्री-…
सुशासन तिहार- डोंगरगांव के ग्राम दीवानभेड़ी में समाधान शिविर संपन्न- ग्रामीणों से प्राप्त 2902 आवेदनों…
बच्चों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर गली भ्रमण किया* *मां भानेश्वरी देवी मंदिर…
राजनांदगांव । श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर…
राजनांदगांव 09 मई 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में…
This website uses cookies.