राजनांदगांव- 08 जनवरी 2021। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार धान खरीदी केन्द्रों में धान की अवैध बिक्री करने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ श्री अविनाश भोई के नेतृत्व में धान खरीदी केन्द्र अछोली के बाहर राजनांदगांव रोड पर धान से लोड वाहन क्रमांक सीजी 08 एल 2931 को रोका गया।
वाहन में कलकसा डोंगरगढ़ के धान कोचिया हीरालाल का 75 कट्टा धान (सरना एवं पतला) लोड था। जिसे धान टोकन/ऋण पुस्तिका न होने के बावजूद सेवा सहकारी समिति अछोली में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। मौके पर से ग्राम राका निवासी वाहन चालक विजय पटेल एवं हम्माल गोपी मंडावी वाहन छोड़कर भाग गये। धान का अज्ञात व्यक्ति से जप्ति प्रकरण बनाते समय धान कोचिया हीरालाल उपस्थित हुए।
वाहन जय स्तंभ चौक डोंगरगढ़ निवासी अनिश नरेडी का है। जिस पर धान व्यापारी के कहने पर धान लोड के लिए भेजा गया था। वाहन सहित धान को कोचिए से जप्त कर न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव के आदेश होने तक थाना प्रभारी डोंगरगढ़ को सुपुर्द किया गया है। मौके पर सहायक खाद्य अधिकारी डोंगरगढ़ श्री मनीष चितले, सहकारिता विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री डीके मिश्रा, मंडी उप निरीक्षक श्री ईश्वरी चन्द्राकर, मंडी लेखापाल श्री बिहारीलाल सिन्हा उपस्थित थे।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.