राजनांदगांव- जिले एवं शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान लगातार होती जा रही है यह शहर के लिए बहुत ही चिंताजनक है आज राजनांदगांव जिले से 93 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हुई वही राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से 61 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई साथ ही राजनांदगांव विकास खंडों से 32 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई।
आज जिला कलेक्टर ने संपूर्ण राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और सभी व्यवसाय संस्थानों को 4 सितंबर से 12 सितंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किया गया हैं।
आपको बता दें कि राजनांदगांव पूर्व महापौर एवं नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का आज निधन हो गया है विगत दिनों से वह रायपुर एम्स में इलाज करवा रहे थी। विगत दिनों सैंपल जांच के उपरांत उनकी रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया था।
आज मीडिया बुलिटिन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से स्टेशन पारा से 2, नंदई चौक से 2, रेल नगर से १, भरका पारा से 5, गांधीनगर से 1, पारख नर्सिंग होम से 6 ,शक्ति नगर से 1, सहदेव नगर से 5, सनसिटी से 1, शंकरपुर से 4, गौरी नगर से १, पेंट्री से 2, चिखली से 1, न्यू खंडेलवाल कॉलोनी से 1, कामठी लाइन से 1, बलदेव बाग से 2, बजरंग नवागांव से 1, चौखड़िया पारा से त3, हलवाई लाइन से 3, बसंतपुर से 1, रामाधीन मार्ग से 1, एसबीआई कॉलोनी से 1, सोनार पारा से 1 गोल बाजार से 1, कसाई पारा से 1, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी से 1, केसर नगर से 1, बीएनसी मिल से 1, कंचन बाग से 2, गांधी चौक से 1, तुलसीपुर से 1, बैगा पारा से 1, इंदिरानगर से 2, मोतीपुर से 1 जनता कॉलोनी से 1, मरीजों की पुष्टि की गई।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.