राजनांदगांव : कोरोना के तीसरी लहर की दस्तक को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी रखें – कलेक्टर….

ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना आरंभ करें

Advertisements

जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित


राजनांदगांव कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रही है, इसे गंभीरता से लें। महाराष्ट्र में पाये गये कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियेंट के खतरे को देखते हुए बागनदी बार्डर में महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों का सैंम्पलिंग लगातार होना चाहिए। सभी एसडीएम अपने अनुविभाग में हॉस्पिटल, मरम्मत, चाईल्ड वार्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैयारी, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की आवश्यकता के संबंध में प्रस्ताव बनाकर प्राथमिकता से दें, ताकि शासन को भेजा जा सके।

स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने जरूरत है। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिन्हा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। इस अवसर पर उन्होंने साप्ताहिक समय-सीमा के आवेदनों की गहन समीक्षा की।


कलेक्टर श्री सिन्हा ने टीकाकरण कार्य सफलतापूर्वक होने पर जिला प्रशासन की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगे भी टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा। जिसे एकजुटता एवं ऊर्जा से करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना आरंभ कर ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज का कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि सीमांकन, नामांकन एवं बटवारें के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में करें, ताकि जनसामान्य को भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यालय में साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखें।

उन्होंने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को बारिश के बाद सभी कार्यालयों की पोताई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण शासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम जनता के आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए सजगता एवं तत्परता से गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। सभी जिला स्तरीय अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्यों का निरीक्षण करें।


कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि 1 जुलाई से रोका-छेका अभियान प्रारंभ हो रहा है इसके लिए विकासखंड स्तर पर तैयारी आरंभ कर दें। सभी नोडल अधिकारी व्यवस्था बनाएं। पशुओं के टीकाकरण के साथ उन्हें चारा खिलाने तथा अन्य व्यवस्था का निरीक्षण करें। गोधन न्याय योजना के लिए एसडीएम की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। सभी जनपद सीईओ एवं कृषि विभाग की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में तेजी लाएं। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

नगरीय क्षेत्रों में भी वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की गति बढ़ाएं। उन्होंने छुईखदान एवं छुरिया विकासखंड में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए अच्छा कार्य होने पर प्रशंसा की। कलेक्टर ने कहा कि मॉडल गौठान को मल्टीएक्टीविटी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाना है, इसके लिए सभी संबंधित विभाग कृषि, उद्यानिकी, हाथकरघा, अंत्यावसायी, मत्स्यपालन एवं अन्य विभाग कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण के साथ ही पौधे को सुरक्षित करना भी जरूरी है। सड़क के किनारे एवं ब्लॉक में पौधरोपण करें। अधूरे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं।


जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने कहा कि मॉडल गौठान के चिन्हांकन का कार्य कर लिया गया है और वहां बिजली, पानी फेंसिंग एवं गेट की व्यवस्था की जानी है। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना है। उन्होंने सीएसईबी से गौठान में विद्युत की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास यांत्रिकी को गौठान के स्वीकृत कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए कहा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत सभी एसडीएम एवं बीएमओ विकासखंड में तैयारी की जानकारी दें। टीकाकरण के बाद जनसामान्य के स्वास्थ्य का फालोअप लें। विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वेरियेंट को देखते हुए आने वाले सभी यात्रियों की जांच करवा लें। सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। भीड़ के स्थानों में अधिक सैम्पलिंग कराएं।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना प्राथमिकता से सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक डायरिया के लिए गहन अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सीएससी एवं पीएससी में ओआरएस कॉर्नर बनाएं। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्री एन गुरूनाथन, सीईओ जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेस के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं बीएमओ जुड़े रहे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव: दोस्त को शराब पिलाकर कर दी हत्या…

राजनांदगांव। दोस्त को शराब पिलाने के बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर देने…

8 minutes ago

राजनांदगांव : सीआरसी ठाकुरटोला में क्षेत्रीय परेंट्स मीटिंग का हुआ आयोजन…

राजनांदगांव 25 मार्च 2025। सीआरसी ठाकुरटोला में अभिभावकों को जागरूक करने एवं सशक्त बनाने के…

4 hours ago

राजनांदगांव : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मानव मंदिर होटल का किया गया औचक निरीक्षण…

राजनांदगांव 25 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान…

4 hours ago

राजनांदगांव : मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में मिल रहे सुविधाओं एवं उपचार के संबंध में ली जानकारी…

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षणराजनांदगांव 25 मार्च 2025। प्रदेश के लोक…

4 hours ago

राजनांदगांव : शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना की जाएगी…

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल शासकीय चिकित्सा…

7 hours ago

राजनांदगांव : मेडिकल कॉलेज परिसर में फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना…

शासकीय मेडिकल कॉलेज में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और लोक…

20 hours ago