राजनांदगांव: कोरोना के मरीजों को समय पर मिले चिकित्सा सुविधा एवं दो वक्त का भोजन: नीलू शर्मा

नीलू शर्मा राजनांदगांव

मुसीबत में जरूरतमंदों की मदद करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा : नीलू शर्मा

Advertisements

राजनांदगाँव- भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस निगम के पूर्व अध्यक्ष नीलू शर्मा ने राजनांदगाॅव जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश मे कोरोना संक्रमण के फैलते प्रकोप को रोकने के लिए सभी समाजों और समुदायों सहित हर वर्ग के लोगों के सम्मिलित प्रयासों पर बल दिया है।

उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य में इसे समय की मांग बताते हुए लोगों से कोरोना संकट से निपटने के लिये एकजुट होने का आव्हान किया है । नीलू शर्मा ने कहा है कि यह काफी पीड़ाजनक स्थिति है जब महामारी से जूझ रहे प्रदेश के जनमानस को राहत दिलाने के मोर्चे पर प्रदेश की कांग्रेसनीत भूपेश सरकार बूरी तरह विफल हो गयी है ।

कोरोना महामारी से लड़ने के लिये वर्तमान सरकारी प्रयासों को नाकाफी बताते हुए नीलू शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की मार से आम जनता का काफी बुरा हाल है । प्रदेश के सरकारी प्रयासों की पोल उसी दिन खुल गई जब मरीजो के लिए चिकित्सा सुविधा तो दूर, बेड एवं समय पर दो वक्त का भोजन जैसी प्राथमिक जरूरतों को भी पूरा करने में यह सरकार विफल हो गई ।

सरकार के राजनैतिक नेतृत्व के नकारेपन का इससे बड़ा उदाहरण कोई और नहीं हो सकता कि कोरोना मरीजों के रिकवरी के मामले में छत्तीसगढ प्रदेश लगातार पिछड़ता चला जा रहा है, जबकि देश में अन्य प्रांतों में रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है, किन्तु हम निरंतर पिछड़ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली से संस्कारधानी पहुॅची सर्वे टीम ने भी कोरोना मरीजों के रिकवरी के आंकड़ों में सुधार करने की जरूरत पर बल दिया है।


भाजपा नेता नीलू शर्मा ने शहर की उन सेवाभावी लोगों एवं समाजसेवी संस्थाओं को धन्वाद दिया है जिन्होंने ऐन वक्त पर आगे आकर स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोके रखा हैं । इसके साथ ही उन्होंने देश के उन सभी जाॅबाज कोरोना वाॅरियर्स के अदम्य साहस, अथक परिश्रम, कत्र्तव्यनिष्ठा एवं सेवाभावना को सलाम करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डाॅक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मी, पैथोलाजिस्ट एवं अन्य सहायक स्टाफ, कानून एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले पुलिस, सेना, पैरामिलिट्री फोर्स आदि रक्षा सेवा विभाग के वाॅरियर्स विगत 7 माह से लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर, अपने घर परिवार से दूर रहकर, जनता की सेवा एवं सुरक्षा में लगे हुए है।

नीलू शर्मा ने कहा कि उदयाचल, महाजन बाड़ी, सिक्ख समुदाय एवं गुरूद्वारा से जुड़े बंधुओं, अजीज पब्लिक स्कूल एवं ऐसी अन्य सभी निःशुल्क सेवा प्रदान करने वाली संस्थानों ने संकट की इस घड़ी में स्वस्फूर्त मानवसेवा, जनसहयोग एवं जनसहभागिता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। आप जैसे सेवाभावी लोग और संस्थान ही हमारे राजनांदगाॅव को सच्चे मायनों में संस्कारधानी बनाते हैं। आप सबकी सद्भावना एवं सहृदयता ने यह साबित कर दिया है कि, मुसीबत में जरूरतमंदों की मदद करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा करना है। 

Lokesh Rajak

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

14 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

16 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

19 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

20 hours ago

This website uses cookies.