राजनांदगांव 23 जुलाई 2020। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 को जिला स्तरीय मुख्य समारोह इस बार भी सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को कोरोना संक्रमण के प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रतिवर्ष की भाती गरिमामय ढंग से आयोजित करने के निर्देश जिले के सभी विभाग और कार्यालय को दिए हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में आयोजन से संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है इसे देशवासियों द्वारा मिलजुलकर मनाया जाता है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी परेड में शामिल नहीं होंगे। वहीं विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों में भी शामिल नहीं किया जाएगा। श्री वर्मा ने कहा कि सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें।
बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए परेड की तैयारी पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। समारोह स्थल की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत, साज-सज्जा, बैरिकेटिंग, पंडाल एवं बैठक व्यवस्था, पेयजल, माईक, जनरेटर, चिकित्सा टीम एवं एम्बुलेंश आदि की व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि इस दिवस के लिए अन्य तैयारियां राज्य शासन द्वारा निर्णय आने पर उनके अनुसार की जाएगी।
इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्री बीपी सिंह, वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ श्री रामावतार दुबे, अपर कलेक्टर श्री ओंकार यदु, अपर कलेक्टर श्री हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डे, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, एडिशनल एसपी श्रीमती सुरेशा चौबे, आईटीबीपी-2 आई सी श्री जावेद अली, सभी एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.