राजनांदगांव : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी, प्रशासन ने ली राहत की सांस…

राजनांदगांव – राजनांदगांव शहर तथा जिलेभर में तीसरे दिन कोरोना के रफ्तार में भारी कमी आई है। कल 573 पॉजिटिव मरीज मिले है. जबकि 817 से अधिक मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. संक्रमण से अबतक 338 लोगों की मौत चुकी है. विकासखंड में आज 447 मरीज मिले है. कोविड सेंटरों में 10839 मरीज भर्ती बताये जा रहे है।

Advertisements

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के आधार पर राजनांदगांव जिले में कल 1824 सैम्पल की जांच कराई गई, जिसमें 573 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. 817 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। कल 1455 लोगों कारैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें 386 रैपिड एंटीजन पॉजिटिव की पहचान हुई है।

राजनांदगांव शहर तथा जिले के विकासखंडों में खैरागढ़, छुईखदान से लेकर डोंगरगांव, डोंगरगढ़ तथा छुरिया एवं राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक कोरोना विस्फोट हो रहा है. तीन दिनों से लगातार कोरोना की रफ्तार धीमी हो जाने से स्वास्थ्य विभाग भी राहत की सांस ली है.कल भी काफी कम मरीज मिले है. शहर में 106 मरीज की पुष्टि हुई है।