आज 25 हजार से अधिक लोगों ने कराया टीकाकरण
क्या गांव, क्या शहर, हर घर दस्तक दे रही है टीम
हाट, बाजार, खेत-खलिहानों, चौक चौराहों, धान खरीदी केन्द्रों में लगाया जा रहा टीका
दूर-दराज तक पहुंच रही जागृति की यह अनुगूंज
राजनांदगांव 15 दिसम्बर 2021। कोविड वैक्सीनेशन के विशेष महाअभियान में क्या गांव, क्या शहर, टीम हर घर दस्तक दे रही है। कोविड टीकाकारण के लिए जागृति की यह अनुगूंज दूर-दराज तक पहुंच रही है। जिले में अब तक 19 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है। आज 25 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया है। आसान नहीं था यह सब लेकिन टीम ने यह कर दिखाया है। हाट, बाजार, खेत-खलिहानों, चौक चौराहों, धान खरीदी केन्द्रों में टीका लगाया जा रहा है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में जिले में टीकाकरण के लिए टीम युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। कोरोना के नए वेरिएंट के मद्देनजर जिले में टीकाकरण को गति प्रदान कर सेकंड डोज का कवरेज बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम समर्पण एवं प्रतिबद्धतापूर्वक लगातार कार्य कर रही है। जिले में महिलाओं की टीकाकरण में विशेष सहभागिता रही, वहीं बुजुर्ग, गर्भवती माताएं, दिव्यांगजन भी टीका लगवा रहे हैं।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिलेवासियों से जिलेवासियों से कोविड वैक्सीन का सेकण्ड डोज लगाने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा है कि राजनांदगांव जिले में कोविड वैक्सीनेशन का के प्रथम डोज के लक्ष्य का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है, किंतु खतरा अभी भी बरकरार है और अब हमें और अधिक जिम्मेदारी और गंभीरता से सेकण्ड डोज वैक्सीनेशन से छूटे हुये लोगों का भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण करना है। इसके लिए 16 दिसंबर को भी सेकण्ड डोज वैक्सीनेशन के लक्ष्य पूर्ति के लिये कोविड वैक्सीनेशन का विशेष महाअभियान रहेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से पूरी ऊर्जा और उत्साह से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए कार्य करने के लिए कहा है।
राजनांदगांव 29 मार्च। नागरिकों के मनोरंजन के लिये नगर निगम द्वारा रानी सागर के पास…
आज महापौर श्री यादव पठानपारा, सारथी पारा व शिकारी पारा पहॅुचजनता से रूबरू हो पानी…
गंज मण्डी में व्यपारियों से खाद्य अपशिष्ट को कांजी हाउस में भेजने की चर्चा राजनांदगांव…
राजनंादगांव 29 मार्च। चेटीचंद-झूलेलाल जी की जयंती के पावन पर्व पर सिंधी समाज के समाजिक…
राजनांदगांव 29 मार्च। शहर के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा सांसद श्री…
राजनंादगांव 29 मार्च। परम् पूज्य सिंधी समाज के इष्टदेव साई झूलेलाल जी जयंती के पावन…
This website uses cookies.