राजनांदगांव 15 मार्च 2022। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को अब कोरोना टीका लगाने की मंजूरी मिल गई है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में 16 मार्च 2022 से जिला चिकित्सालय बसंतपुर से टीकाकरण का प्रारंभ किया जाएगा। इसके पश्चात् विकासखंड में कोविड टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के कोविड टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई कंपनी से बने कॉर्बेवैक्स टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण अभियान में टीके की दो डोज लगाई जाएगी। पहले डोज के चार सप्ताह बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा।
सभी बुजुर्गों को उपलब्ध होगा बूस्टर डोज-
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकोंं के प्रिकॉशन डोज के लिए कोमोरबिडिटी यानी गंभीर बीमारियों से प्रभावित रहने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इस आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें दूसरी खुराक लिए नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, वे अपनी तीसरी खुराक निकटतम टीकाकरण केंद्र में जाकर लगा सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय- समय पर स्वस्थ्य कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण एवं सम्मानित किया जाता है। राष्ट्रीय टीकाकरण के अवसर पर प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर 1 एएनएम एवं 2 मितानिनों को पल्स पोलियो अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
मोहला 7 अप्रैल 2025। शिक्षा विभाग में कार्यरत तीन दिवंगत…
- ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, हाट-बाजार, ब्लॉक और जिला मुख्यालय में लेंगे आवेदन …
- स्कूलों में स्वैच्छिक समर कैम्प 1 मई से 15 मई तक होगा आयोजन- कलेक्टर…
- महिलाएं बन रही आर्थिक दृष्टि से सशक्त एवं आत्मनिर्भर- हथकरघा उद्योग से प्रतिमाह कम…
राजनांदगांव 07 अप्रैल 2025। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत कोलिहापुरी (छी) में जल संरक्षण की…
- जनसामान्य से कल 8 से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदनराजनांदगांव 07 अप्रैल 2025। मुख्य…
This website uses cookies.