पूरे देश सहित राजनांदगांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कन्हैया का जन्मदिन मनाया गया।
पुरे देश सहित राजनांदगांव जिले मे भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव बडे धूमधाम से मानाया गया हालाकि कोरोना संक्रमण के चलते बडे आयोजन शोभायात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी है लोग मंदिरो और घरो मे कान्हा का जन्म दिन मनाने मे जुटे रहे है शहर की छोटी बडी भगवान कृष्ण के मंदिरो को लाईट से रोशान कर सजाया गया। शहर के सत्यनारायण मंदिर बलभद्रमंदिर नागेश्वर मंदिर कालेज स्थित भगवान कृष्ण मंदिर मे कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर व्यापक तैयारी की गई । रात 12 बजे भगवान मुरली मनोहर की भव्य आरती उतारी और भजन कीर्तिन किया इसके साथ हि धनिया से निर्मित प्रसादी का वितरण किया ।
कान्हा के जन्मउत्सव को लेकर घरो घर मे तैयारी किया गया था। लोग भगवान श्री कृष्ण को विराजित करने के लिए बाजार से प्रतिमाए लाया गया है इसी तरह लोग सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर में पहुंच रहे हैं। और विधी विधान से पूजा करने मे लगे हुए है इसी तरह घर घर मे छोटे छोटे बच्चो को भगवान श्री कृष्ण का स्वरुप भी दिया गया था ।
राजनांदगांव कोसरिया यादव महासभा व नगर इकाई के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ शासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर यादव समाज के पदाधिकारी श्री कृष्ण जी की पूजा सहाड़ा देव मंदिर महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास की गई।
उक्त आयोजन में राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी एवं जिला कोसरिया यादव महासभा के जिला अध्यक्ष मन्ना यादव जी द्वारा जगतगुरु भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर 56 भोग कराई गई । तत्पश्चात महापौर जी का कोसरिया यादव समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया ।उसके उपरांत माननीया श्रीमती हेमा देशमुख जी द्वारा मंदिर प्रांगण में कदम के वृक्ष का पौधारोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में यादव समाज के संरक्षक सर्वश्री नारायण यादव जी , मधु प्रकाश यादव जी ,पुनाराम यादव जी ,बली यादव जी ,श्रीमती मंजू यादव जी ,नगर अध्यक्ष राजेश कुमार यादव जी ,हरीश यादव जी, सूरज यादव जी, शेखर यादव ,राजीव यादव ,राधेश्याम यादव जी ,भूपेंद्र यादव जी, विजय यादव जी ,शैलेंद्र यादव जी दिलीप यादव ,नितेश यादव ,अवधेश यादव ,अभिषेक यादव देव यादव महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती शीला यादव श्रीमती केसर यादव श्रीमती सुशीला यादव साधना यादव श्रीमती सुनीता यादव श्रीमती सरस्वती यादव कुमारी शैल यादव श्रीमती मीना यादव कुमारी हर्षा यादव आदि उपस्थित थे।
भगवान कृष्ण जमोत्सव को लेकर राजनांदगांव जिले मे भक्ति भाव पूर्ण वातावरण रहा ।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.