राजनांदगांव । शहर से लगे ठेलकाडीह स्थित पचपेड़ी गांव के क्रेशर में काम करने वाले युवा मोहित पटेल पिता स्वर्गीय मयाराम पटेल कि ठेलकाडिह क्रेशर मे काम के दौरान क्रेशर के पट्टे में फंसने से मौत हो गई क्रेशर संचालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में निवास करने वाले मनोज बैद का क्रेशर प्लांट बताया जा रहा है। क्रेशर की पुरानी मशीन जो अपनी उम्र खो चुकी है जिसकी वजह से रोटर बेल्ट के चपेट में युवा मजदूर के फंसने के पश्चात उसकी घटना में मौत होना बताया जा रहा है। यह वही मनोज बैद है जो पूर्व में जिला क्रेशर संघ का अध्यक्ष भी था । ठेलकाडिह पुलिस ने मर्ग कायम कर संचालक के खिलाफ एफआईआर क्रमांक 32/21 धारा 287 व 304 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खनिज विभाग की मॉनिटरिंग कमजोर गिट्टी क्रेशर खदानों में खनिज विभाग का अमला निरीक्षण के लिए यदा-कदा ही जाता होगा क्योंकि अधिकांश क्रेशर प्लांट में मजदूरों को देने वाले सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते और क्रेशर नियमों के मापदंडों को भी पूरा नहीं किया जाता बावजूद इसके खनिज विभाग के निरीक्षक अपनी खानापूर्ति कर लौट आते हैं।
इंडस्ट्रियल सेफ्टी विभाग भी लापरवाह क्रेशर प्लांट के मशीनों की जांच का जिम्मा इंडस्ट्रियल सेफ्टी विभाग के हाथों है, प्लांट में लगाई गई मशीन आखिर संचालित करने योग्य है या नहीं पर अब तक ऐसे कोई मामले मीडिया के समक्ष नहीं आए जिसमें इंडस्ट्रियल सेफ्टी के अधिकारी कभी औचक निरीक्षण भी किए हो ऐसे में वर्षों पुरानी मशीनों के बूते क्रेशर मालिक अपना काम बेरोक टोक तो संचालित किए जा रहे हैं चाहे उसके परिणाम के रूप में किसी मजदूर की इहलीला ही क्यों न समाप्त हो जाए ।
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
This website uses cookies.