मौके पर पुलिस बल व प्रशासन रहा मौजूद
प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल जिलाध्यक्ष अमर गोस्वामी एवं जिला उपाध्यक्ष टिंकु देवांगन विनोद पुराम के नेतृत्व में लगे सरकार विरोधी नारे
राजनांदगांव गैंदाटोलाला -: छुरिया ब्लॉक में मुख्य ग्राम गैंदाटोला में स्थित विधुत विभाग सब स्टेशन का घेराव करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अजित जोगी जनता कांग्रेस ने अपनी विभिन्न मांगो के साथ धरना प्रदर्शन किया और विद्युत विभाग की बदहाल व्यवस्थता से परिचय कराया जिसको लेकर प्रदेश कोर कमेटी सदस्य अजित जोगी युवा मोर्चा के नवीन अग्रवाल सहित लगभग 50 की संख्या में धरना प्रदर्शन में बैठे पदाधिकारियो ने बिजली विभाग को जमकर कोसा कहा कि विभाग ग्रामीणों के घर मे बेहिसाब बिल भेजता है
लेकिन जहाँ विधुत की बात होती है तो क्षेत्रीय ग्रामो के घर अंधेरा पसरा रहता है वर्तमान कई ग्रामो में बिजली कटौती होने की जानकारी से अवगत कराया, मुख्य रूप से बेलरगोंदी एवं कोलियरी में बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है जबकि आज किसानों को पानी की आवश्यकता है क्योंकि किसानों को रोपा एवं परहा का कार्य करना है साथ ही कोरोना काल के चलते छात्र -छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ रही है
और आये दिन बिजली कटौती से उनको पढ़ाई में दिक्कत आ रही है वही कहा कि अगर विधुत विभाग वर्तमान सुधार कार्य की ओर अग्रसर नही होता है तो हम करंट छुवाएँगे उन्हें सक्रिय होने के लिए, ये आंदोलन एक सांकेतिक प्रदर्शन है अजित जोगी युवा मोर्चा आम जनता के हित में अंगारो में भी चलने को तैयार है हम उग्र प्रदर्शन को भी तैयार है
आंदोलन में अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल सहित जिलाध्यक्ष अमर गोस्वामी एवं जिलाउपाध्यक्ष विनोद पुराम,टिंकू देवांगन,शहर अध्यक्ष शुभम यावर्त जिला महासचिव नंदू कोहके सहित स्थानीय प्रतिनिधि पंकज कुमार परतेती,एवं कुंजाम,देवानंद पटेल,जीतू साहू,मनोहर मंडावी,बालमुकुंद चंद्रवंशी ,कामता कोर्राम,भगवान दास,जगत मंडावी,ईश्वर मरकाम एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
धरना प्रदर्शन को लेकर प्रशासन एवं पुलिस बल रहा मौजूद
अजित जोगी युवा मोर्चा के धरना प्रदर्शन को लेकर तहसीलदार शिव कंवर, बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे एवं पुलिस बल बड़ी संख्या में सब विधुत स्टेशन के सामने नज़र आया मांगो पर अतिशीघ्र हो अमल नही तो उग्र होगा आंदोलन।
धरना प्रदर्शन को लेकर अजित जोगी युवा मोर्चा ने कनिष्ठ अभ्यन्ता को अपनी विभिन मांगो के अनुरूप ज्ञापन सौपा और कहा कि जल्द अमल हो नही तो जनता जनार्दन के साथ विरोध में सड़कों पर आएंगे ।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.