Uncategorized

राजनांदगांव : खरीफ फसल में बीमारियों के आने की संभावनाओं को देखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने जारी किया कृषक सलाह…

राजनांदगांव 04 सितम्बर 2024। खेत में हरी काइयो का प्रकोप दिख रहा है तो पानी की निकासी करने की सलाह दी गई। खेत में जिस जगह से पानी जाता है वहां कॉपर सल्फेट को पोटली में बांधकर रखना चाहिए। धान में 35-40 दिन की अवस्था में जहां धान की फसल, कंसे निकलने की अवस्था में हो वहां नाइट्रोजन की दूसरी मात्रा का छिड़काव (टॉप ड्रेसिंग) करना चाहिए।

Advertisements

जिससे कंसे की स्थिति में सुधार आयेगा, फसल में कीट या खरपतवार होने की स्थिति में दोनों के नियंत्रण के बाद यूरिया 40 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करने की सलाह दी गई। धान के खेत में 5 सेमी. से अधिक पानी न भरने दें। सोयाबीन फसल किसानों को सलाह दी गई कि जिन स्थानों पर गर्डल बीटल का प्रकोप शुरू हो गया हो वहां पर थाइक्लोपीड 21.7 एससी 750 मिली/हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।

पत्ती खाने वाली इल्लियों तथा सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए पूर्व मिश्रित कीटनाशक बीटासायफ्लूथ्रीन इमिडाक्लोरोपिड 350 मिली व हेक्टेयर की दर से छिड़काव करने कहा गया। इस उपाय से तना मक्खी का भी नियंत्रण होगा। दलहनी फसल उड़द एवं मूंग फसल में शाखा बनने की अवस्था में अत्यधिक खरपतवार होने पर नियंत्रण करें।

झुलसा ब्लास्ट रोग की प्रारंभिक अवस्था में निचली पत्तियों पर हल्के बैगनी रंग के छोटे-छोटे धब्बे बनते हैं, जो धीरे-धीरे बढ़कर आंख के समान बीच में चौड़े व किनारों पर संकरे हो जाते हैं। इसके लिए ट्राइसाइक्लाजोल कवकनाशी जैसे बीम या बान 0.05 प्रतिशत का छिड़काव 12-15 दिन के अंतर से करना चाहिए। समय पर बुआई सन्तुलित उर्वरकों का उपयोग इस रोग को सीमित करने में मदद करते हैं।

जीवाणु जनित झुलसा रोग के प्रारंभिक लक्षण पत्तियों पर रोपाई व बुआई 20-25 दिनों बाद दिखाई देते हैं। सबसे पहले पत्तियों के किनारे वाला उपरी भाग हल्का पनीला सा हो जाता है तथा फिर मटमैला हरापन लिये हुए पीला सा होने लगता है। इस रोग के नियंत्रण के लिए संतुलित उर्वरकों का उपयोग करना चाहिए।


नत्रजनयुक्त खादों का उपयोग निर्धारित मात्रा से अधिक नहीं करना चाहिये। रोग होने की दशा में पोटाश का उपयोग लाभकारी होता है। रोग होने की दशा में खेत की अनावश्यक पानी निकालते रहना चाहिये। शीथ ब्लाइट रोगी फसल अवशेषों को जलाकर नष्ट कर दें। पौधों की रोपाई बहुत पास-पास न करें। खड़ी फसल में रोग प्रकोप होने पर हेक्साकोनाजोल कवकनाशी 0.1 प्रतिशत का छिड़काव 10-12 दिन के अंतर से करने की सलाह दी गई। 

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम मोहारा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन…

सुशासन तिहार-2025- जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम मोहारा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन- 12…

7 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित हो नागरिक…

सुशासन तिहार-2025- जनमानस की उम्मीद एवं आकांक्षाओं के अनुरूप हो रहा समस्याओं का समाधान- सुशासन…

7 hours ago

राजनांदगांव : शिविर में पीएम आवास पूर्णता प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड और मोटराईज्ड ट्रायसायकल वितरण कर हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित…

समाधान शिविर ग्राम करमरी में नागरिकों की समस्याओं का पारदर्शितापूर्वक किया गया निराकरण- शिविर में…

8 hours ago

राजनांदगांव : सुशासन तिहार में लापरवाही बरतने के कारण दो सचिव निलंबित…

राजनांदगांव 05 मई 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने सुशासन तिहार के…

8 hours ago

राजनांदगांव : आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड सहित शासन की अन्य योजना का अधिक से अधिक लाभ जनसामान्य को मिलना चाहिए…

सुशासन तिहार अंतर्गत समस्याओं के समाधान की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की…

9 hours ago

राजनांदगांव : समाधान शिविर में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का तत्काल पंजीयन कर प्रदान किया गया श्रमिक कार्ड…

सुशासन तिहार-2025कलेक्टर ने हितग्राहियों को प्रदान किया श्रमिक कार्ड - श्रमिक कार्ड मिलने पर हितग्राही श्रीमती…

9 hours ago