राजनांदगांव । प्रदेश भर की सेवा सहकारी समितियों में समर्थन दर पर धान खरीदी व्यवस्था में लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए विपक्ष कांग्रेस के नेताओं ने कई सोसायटी का निरीक्षण किया। प्रदेश कांग्रेस समिति के निर्देश पर खुज्जी विधायक भोलाराम साहू और जिला कांग्रेस समिति ग्रामीण के अध्यक्ष भागवत साहू ने पार्टीजनों के साथ आज भर्रेगांव, सुरगी, सिंघोला, आलीखुटा, रानीतराई, करमतरा आदि सोसायटी का निरीक्षण कर किसानों से उनकी समस्याएं जानी इस पर भाजपा सरकार को जमकर कोसा और कहा कि भाजपा सरकार किसानों से छलावा कर रही है। किसान समय आने पर इसका जवाब अवश्य देंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवन पर आज खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने विभिन्न खरीदी केंद्र सोसाइटियों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कहा कि खरीदी केदो में सरकार द्वारा किसानों को आधा बारदाना दे रही और आधा बारदाना किसानों को लाने को बोल रहा है जो कि बहुत ही नींदनीय है। इलेक्ट्रॉनिक कांटे में भी बहुत सारी खामियां है। कांटा करवाने पर पता चला कि 41 किलो 200 ग्राम कुल मिलाकर 800 ग्राम उपर धान तौला जा रहा है। समिति प्रबंधक के द्वारा नए बारदाना दिए जा रहे हैं लेकिन ऐसे बहुत से समिति है जहां बारदाना की बहुत किल्लत है।
सरकार जो है कि किसानों को बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं कर पा रही है। भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को एक मुश्त पेमेंट करने का वादा किया था जो किसानों को नहीं मिल रहा है। तीन से चार दिनों में किसानों के खाते में 2300 रुपये पेमेंट जमा कर रही है। शेष अंतर की राशि कब देगा इसका पता नहीं है। साथ ही साथ किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन के चक्कर में टोकन के लिए भटक रहे हैं। ऑनलाइन करने कोई किसान सुबह 9 बजे से बैठता है तो टोकन काटने में 10 क्विंटल ही बताते हैं जबकि किसानों को ज्यादा धान बेचना है और यह बहुत ही दिक्कत की बात हैl भारत सरकार रेट निर्धारण करता है 117 रुपया एमआरपी बढ़ा हुआ है उन्हें जोड़कर देना चाहिए। अगर सरकार जोड़कर देती है तो घोषणा पत्र में 3100 रुपये है। सोसाइटी में धान का उठाव नहीं हो रहा है जिसको लेकर समिति प्रबंधक भी परेशान हैं।
धान का उठाव होगा तो पर्याप्त मात्रा में जगह मिलेगा और किसानों को धान बेचने में सुविधा होगी। सोसाइटीयों में किसान कुटि का निर्माण लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करवाया था। जिसमें किसानों को बैठने आराम करने पानी पीने, खाना आदि की सुविधा के लिए निर्माण कराया गया था, लेकिन आज किसान कुटी में बारदाना भर कर रखे हुए हैं। यह बहुत चिंतन व खेद का विषय है।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ जिले में भी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो गई है। श्री साहू ने आज अपनी टीम के साथ कुछ विभिन्न केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि केन्द्रों में अव्यवस्था से किसान परेशान हैं और परिवहन के अभाव में बफर लिमिट वाले केन्द्र बंद होने की कगार पर है।
जिले के अधिकतर सेवा सहकारी समितियों एवं उनके उपार्जन केद्रों में अव्यवस्था का आलम है जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में कई धान खरीदी केंद्र कभी भी बंद हो सकती हैं। पिछले पंचवर्षीय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीत कांग्रेस की सरकार थी तब जिले सहित पूरे प्रदेश में किसानों को सोसाइटी में समर्थन दर पर धान बेचते कोई तकलीफ नहीं होती थी। किसानों को समय पर टोकन मिलता था। समय पर धान बिकता था। बारदाने की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था थी। परिवहन भी बराबर होता था। बफर लिमिट की समस्या परिवहन बढ़ाकर हल कर ली जाती थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नीत भाजपा सरकार में किसानों को सेवा सहकारी समितियों एवं उनके उपार्जन केद्रों में धान बेचने के लिए काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
सोसाइटी में बारदाने की कमी है आधा बारदाना किसानों से लेकर आने कहा जा रहा है। किसानों से खरीदे गए धान का जाम सोसाइटी के उपार्जन केद्रों में लग रहा है। धान खरीदी केंद्रों में अवस्था का आलम है।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पंकज बांधव, प्रदेश प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, दिलीप चंद्राकर (बल्लू ), ओमप्रकाश साहू, भोज साहू, हेमंत साहू आदि उपस्थित थे।
सफाई ठेकेदारों को अपने ठेका वार्ड के आस पास वार्ड में सफाई कर सहयोग करने…
राजनांदगांव। रेल्वे पटरी के सुधार कार्य के लिए दीगर जिले से आये मजदूर की डबरी…
जशपुर जिले में बीते 5 माह पहले अपने जीजा के घर से गायब हुई नाबालिग…
राजनांदगांव। विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत् पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के आदेश दिनांक 11.10.2024 के माध्यम…
प्लेसमेंट कर्मचारी अपने कार्य में उपस्थित रहे, ऐजेन्सी से आयुक्त ने कहा राजनंादगांव 11 दिसम्बर।…
*मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता दीदीयों की दो माह के लंबित मानदेय भुगतान के…
This website uses cookies.