राजनांदगांव, खेत के अंदर कीचड़ से सराबोर पाई गई युवक की लाश वाले मामले में पुलिस ने दो चचेरे भाइयों को अपनी हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि मृतक के साथ शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद तैश में आकर दोनों ने युवक की हत्या कर दी । पुलिस ने दोनों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है। नर्सिंग होम आरोपियों ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को झाड़ियों में छिपा दिया था । मोटर सायकल को श्मशान घाट में छिपा कर रखा था।
बसंतपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सुरगी के अंतर्गत ग्राम मोखला में 30 अगस्त मंगलवार को एक शव होने की जानकारी पुलिस को मिली थी । मोबाइल में आई सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरधर निषाद के खेत की मेड़ के समीप जामुन के पेड़ के पास कीचड़ में दबे शव को बाहर निकाला। मृतक का शव आकाश रंगारी पिता हेमराज रंगारी ( 27वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 34 संतोषी नगर लखोली के रूप में पहचाना गया। मृतक के गर्दन चेहरे, पीठ तथा पेट में धारदार हथियार से किए गए घाव नजर आ रहे थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भादंवि की धारा 302 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना दिनांक को मोटर सायकल क्रमांक सी जी 07 बी जे 2804 को घटना स्थल के आसपास देखा गया था । उक्त मोटर – सायकल में लखोली संतोषी नगर निवासी ओम प्रकाश साहू उर्फ गुड्डा तथा रामखिलावन
साहू उर्फ खिल्लू सवार थे । पुलिस ने संदेहियों को पकड़ने मुखबिर लगा रखे थे । इसी बीच दोनों युवक ग्राम जंगलेसर व मोखला के बीच मोटर सायकल लेने पहुंचे पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की । जल्द ही दोनों की हिम्मत टूट गई और उन्होंने पूरी कहानी पुलिस के समक्ष बयां कर दी । आरोपियों ने बताया कि घटना दिनांक को मृतक सहित तीनों मोहारा भट्टी राजनांदगांव से शराब लेकर मोखाला शिवनाथ नदी के किनारे खेत मेड़ के पास बैठकर शराब सेवन किए।
शराब पीने के बाद मृतक आकाश रंगारी और शराब मंगाओ, मुझे अभी और पीना है कहकर विवाद शुरू कर दिया गया। इस पर नाराज होते हुए ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा साहू ने अपने भाई राम खिलावन उर्फ खिल्लू से कहा कि इसे कसकर पकड़, आज इसकी कहानी ही खत्म कर देते हैं । इसके बाद ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा साहू ने अपने पास रखे चाकू से ताबड़तोड़ आकाश के चेहरे, गर्दन, पीठ एवं पेट पर में वार कर लहू – लुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपी गणों की निशानदेही पर चाकू और मोटर सायकल को जप्त कर लिया है।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.