राजनांदगांव – आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण पर आधारित भारत सरकार के खेल मंत्रालय तथा नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला मुख्यालय राजनांदगांव के एक निजी महाविद्यालय कान्फुलेस महाविद्यालय मे जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण मे से एक “अपनी विरासत पर गर्व “विषय को लेकर आयोजित इस युवा उत्सव मे लोक कला रंगोली प्रतियोगिता भाषण कविता प्रतियोगिता सहित फोटो ग्राफी प्रतियोगिता को शामिल किया गया था
युवाओ को मंच प्रदान करने और अपनी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम मे राजनांदगांव लोक सभा के सांसद संतोष पाण्डे बतौर मुख्यअतिथी के रुप मे शामिल हुए और युवाओ का उत्साह वर्धन किया इस मौके पर बोलते हुए सांसद संतोष पाण्डे ने कहा कि युवाओ की एकता का हि परिणाम है कि गुलामी के पराभाव से ऊपर उढकर भारत विकास कर रहा है ।
नेहरु युवा केन्द्र के जिला अधिकारी नीतिन शर्मा ने बताया कि नेहरु युवा केन्द्र पूरे देश मे युवा उत्सव का आयोजन कर रही है अभी देश के 623 जिलो मे युवा उत्सव का आयोजन किए जा चुके है इसी कडी मे राजनांदगांव जिले मे पांच विधाओ मे युवा उत्सव का आयोजन किया गया है ।वही राष्ट्रीय सेवा योजना के विजय मानिकपुरी ने प्रधानमंत्री के अमृत काल के पंच प्रण की जानकारी दी है ।
युवा उत्सव के दौरान युवा लोककलाकारो ने अपनी मनमोहक प्रस्तुती दी वही प्रतिभागीयो ने रंगोली भाषण कविता पाठ प्रतियोगिता मे आपनी प्रतिभा को निखारा ।इसी तरह कार्यक्रम के दौरान अतिथियो ने विजेता प्रतिभागीयो को आकर्षक पुरुस्कार से नवाजा गया।
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…
मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…
- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…
- कलेक्टर ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में…
- विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश …
- पहला चरण 8 अप्रैल से होगी प्रारंभ - शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से…
This website uses cookies.