खैरागढ़ । कोरोनावायरस का कहर खैरागढ़ अंचल में अब भी जारी है मंगलवार को नगर सहित ग्रामीण अंचल से फिर 83 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें 20 शहर से तथा 63 ग्रामीण क्षेत्र से है. गौरतलब हैं कि सिविल अस्पताल में कोरोना जांच किट की लगातार कमी के बीच भी औसतन बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित निकल रहे हैं. मंगलवार को नगर के बस स्टैंड, किल् लापारा, धरमपुरा, दाऊचौरा, फॉरेस्ट नर्सरी, सिविल लाईन, दुर्गा चौक, पिपरिया, टिकरापारा, गंजीपारा, अमलीपारा में संक्रमित निकले हैं।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र से ग्राम मुढ़ीपार, भंडारपुर, लिमतरा, बैगाटोला, चिखलदाह, बरबसपुर, सिंगारघाट, भोरमपुर, खमतराई, पांडुका, पिपलाकछार, पांडादाह, धौराभाठा, गातापार कला, तुलसीपुर, उरईडबरी, मुतेड़ा, दपका, बोरी, गहिराटोला, सिंगारघाट, टेकापार कला, कुसियारी, बफरा, केकराजबोड़, जालबांधा, बिजेतला, रेंगाकठेरा, ईटार, सलोनी, गाड़ाघाट, संडी, शेरगढ़ व करमतरा से संक्रमित मरीज मिले हैं. बता दें कि बीते कुछ दिनों से अंचल में संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है जिससे लोगों में काफी राहत है. संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है लेकिन मृत्युदर में अभी भी कमी नहीं आयी है, अंचल में रोजाना पांच से छः लोगों की मौत हो रही है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.