राजनांदगांव / खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नाट्य विभाग के ‘रंगमंडल का उद्घाटन सोमवार को प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने की है। इस अवसर पर विश्व विद्यालय के विद्यार्थीयो को छत्तीसगढी राजकीय गीत अरपा पैरी धार को भरत नाट्यम मे प्रस्तुती दी।और मुंशी प्रेमचंद व्दारा लिखित नाटक बडे भाई साहाब का मंचन किया गया ।
राजनांदगांव जिले के संगीत नगरी खैरागढ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह मे नाट्य विभाग के ‘रंगमंडल का उद्घाटन सोमवार को प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने की है। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होने मां सस्वती माता और राजकुमारी स्व इंदिरा के तैल चित्र मे व्दीप प्रज्जवलन कर किया इस अवसर पर विश्व विद्यालय की कुलपति ममता मोक्षादा चन्द्राकर ने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके को शाल श्री फल भेटकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने कहा कि विश्व विद्यालय ने एक नवाचार करते हुए रंगमंडल की शुरुआत की है ।इससे प्रतिभावान छात्र -छात्राओ को अपनी कला का जौहर दिखाने एक मंच प्रदान मिलेगा जिससे देश प्रदेश सहित विश्व मे अपनी पहचान बना सकेगे।इस तरह अपनी कौशल का विकास कर आत्म निर्भर की ओर अग्रसर होगे ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्य पाल सुश्री अनुसुईया उईके ने कोरोना संक्रमण की इस तीसरी लहर से सभी को बचने की अपील करते हुए कोविड 19 के गाईड लाईन को पालन करने की बात कही है उन्होने लोगो कोरोना वैक्सीनेशन लगाने पर भी जोर दिया है ।
कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर विश्व विद्यालय के छात्राओ ने विश्वविद्यालय के कुल गीत की प्रस्तुती दी वही छात्र छात्राओ ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुती भरत नाट्यम शैली से दी है ।कार्यक्रम के दौरान नवगठित रंगमंडल द्वारा मुंशी प्रेमचंद लिखित नाटक ‘बड़े भाई साहब’ का मंचन किया गयाऔर लोगो की वाहवाही बटोरी ।
कार्यक्रम के दौरान इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय की कुलपति ममता मोक्षदा चन्द्राकर ने स्वागत भाषण पढते हुए विश्व विद्यालय व्दारा संचालित गति विधियो के बारे मे जानकारी दी ।इस आवसर पर बडी संख्या मे विश्व विद्यालय के छात्र -छात्राओ शिक्षक शिक्षिकाए सहित कला रसिका उपस्थित थे ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.