राजनांदगांव/खैरागढ़ । कोविड 19 की भयावह वैश्विक महामारी और लॉक डाउन के बीच खैरागढ़ में साजा के पूर्व विधायक की रेत से भरी ट्रक नियम विरूद्ध अवैध परिवहन करते पकड़ में आयी हैं. धरमपुरा में ट्रक का ब्रेक डाउन होने के कारण ट्रक क्रं. सीजी 07 बीएन 1388 तिराहे में फंस गई हैं जिसे कुछ पत्रकारों ने देखा और मौके से मामले की सूचना एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी को दी.
इस दौरान ट्रक का हेल्पर सड़क किनारे भोजन करते मिला और उसने बताया कि रेत से भरी ट्रक साजा के पूर्व भाजपा विधायक और रमन सरकार में संसदीय सचिव रहे लाभचंद बाफना की हैं. शिकायत के बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार लीलाधर कंवर को मौके पर कार्यवाही के लिये भेजा था लेवि 8 तब तक ट्रक को छोड़कर उसका वाहन चालक और हेल्पर फरार हो गया था. समाचार लिखे जाने तक रेत से भरी ट्रक ब्रेक डाउन के कारण धरमपुरा के तिराहे पर ही खड़ी हुई हैं।
लॉकडाउन में नहीं मिल रही रेत, दाम भी दो हजार तक बढ़े
वर्तमान में लॉक डाउन और लॉक डाउन से पहले इलाके में रेत का भारी कृत्रिम संकट हैं, बताया जा रहा हैं कि लॉक डाउन के दौरान रेत के दाम में दो हजार तक की और वृद्धि हो गई हैं. पहले रेत के दाम 13 से 14 हजार प्रति हाईवा चल रहा था और लॉक डाउन अवधि में इसके दाम में दो हजार की और वृद्धि हो गई हैं और अभी इस संकट का फायदा उठाकर रेत माफिया एक हाईवा का दाम 17 हजार तक वसूल रहे हैं. बहरहाल पूर्व विधायक के वाहन को शिकायत के बाद प्रशासन ने जप्त नहीं किया हैं और कोई कार्यवाही नहीं हो पायी हैं।
पूरे जिले में चलेगा पोट्ठ लईका पहल अभियान- अब तक चिन्हांकित 2136 कुपोषित बच्चे हुए…
राजनांदगांव 16 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिले के 313 हितग्राहियों को 14…
प्राक्चयन परीक्षा 20 अप्रैल को- परीक्षार्थियों को 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहने…
- ग्राम किरगी ब में निकाली गई जल कलश यात्राराजनांदगांव 16 अप्रैल 2025। जिला प्रशासन…
- उन्नत तकनीक से रबी मौसम में लगाई मूंगफली की फसल- मूंगफली फसल में कम…
. राजनांदगांव 16 अप्रैल 2025। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार धर-पकड़…
This website uses cookies.