राजनांदगांव /खैरागढ़ पुराना टिकरापारा निवासी विश्वविद्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत अधेड़ ने अपने मकान में फांसी लगा ली ।
जानकारी अनुसार पुराना टिकरापारा वार्ड क्रमांक 19 निवासी संजय यादव पिता स्व खेतू राम यादव ने रविवार 4 जुलाई की सुबह 8:00 से 9:00 के बीच अचानक अपने मकान एक कमरे में लगे पंखे में फांसी का फंदा बनाकर झूल गया इसी दौरान मृतक की बूढ़ी मां ने उसे फंदे पर लटके देखा और बचाव के लिए आवाज लगाई जिसके बाद परिजनों व पड़ोसियों की मदद से संजय को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया।
बताया गया कि उस समय तक उसमें जान बाकी थी और फौरन संजय की जान बचाने की नियत से उसे सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया । जहां मेडिकल ऑफिसर डॉ पंकज वैष्णव ने उसे मृत घोषित कर दिया । चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस की टीम भी सिविल अस्पताल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर के कुछ हिस्सों में चोट के निशान भी मिले हैं । जिसे लेकर मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक संजय पिछले डेढ़ साल से बीमार था । उसे क्षय रोग भी हो गया था। वहीं कुछ महीने पहले उसका पैर भी टूट गया था । जिसे लेकर वह मानसिक रूप से परेशान था दूसरे ओर पुलिस ने मामले में पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.