राजनांदगांव 1 जून 2021- लमरा के लगभग दर्जनभर ग्रामीण उप वन मंडल गंडई के रेंजर को लिखित आवेदन देकर लमरा स्थित जंगल में किए गए अवैध कब्जा को हटवाने की मांग की।
बताया जाता है कि वर्ष 2015 से वन भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग लमरा के ग्रामीण कर रहे थे। लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं होते देख लमरा के ग्रामीणों एवं वन समिति ने मिलकर गांव के ही एक व्यक्ति से गांव के बच्चों की सहुलियत के हिसाब से गांव के अंदर ही आंगनबाड़ी बनाने के लिए बस्ती में जमीन की मांग की और उस जमीन के एवज में वन भूमि पी-94 में 12 डिसमिल जमीन दिलवाने का आश्वासन दिया था।
ग्रामीणों के सहयोग से उक्त व्यक्ति द्वारा वन भूमि पी-94 में निर्माण कार्य भी चालू किया, परंतु बीते कुछ समय पहले नवपदस्थ गंडई रेंजर आकस्मिक दौरे पर पी-94 गए थे और बिना वन विभाग की सहमति के निर्माण कार्य किए जाने पर उक्त व्यक्ति को नोटिस जारी किया है।
पूरे मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि लमरा स्थित जंगलों में अन्य गांव के ग्रामीणों ने अवैध कब्जा किया है। उनके कब्जे को खाली करवाया जाए तो हम भी निर्माण कार्य को बंद करवा देंगे और जिस ग्रामीण से आंगनबाड़ी के निर्माण के लिए जमीन लिए हैं, उसे गांव के सभी लोग चंदा इक्कठा कर पैसे दे देंगे। अगर वह भूमि के अवैध कब्जे को खाली नहीं करवाया जाता है तो पी-94 के 12 डिसमील जमीन पर निर्माण कार्य नहीं रूकेगा।
उप वन मंडल गंडई रेंजर अशोक गढ़पायले ने बताया कि उक्त पी-94 वन भूमि के 50 हेक्टेयर जमीन पर वृक्षारोपण का आदेश है। निरीक्षण के लिए गए थे, ग्रामीण द्वारा वहां पर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसे बंद करवाया गया है। साथ ही नोटिस जारी किया गया था।
राजनांदगांव। विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत् पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के आदेश दिनांक 11.10.2024 के माध्यम…
प्लेसमेंट कर्मचारी अपने कार्य में उपस्थित रहे, ऐजेन्सी से आयुक्त ने कहा राजनंादगांव 11 दिसम्बर।…
*मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता दीदीयों की दो माह के लंबित मानदेय भुगतान के…
राजनांदगांव 11 दिसम्बर 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के गठन के एक वर्ष…
राजनांदगांव 11 दिसम्बर 2024। आयुक्त एवं निरूद्धकर्ता अधिकारी दुर्ग संभाग श्री सत्य नारायण राठौर ने…
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25- जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद…
This website uses cookies.