राजनांदगांव 13 अगस्त। अखबार में प्रकाशित समाचार एवं लोगों की शिकायत ‘‘नल में आ रहा मटमैला और बदबूदार पानी के संबंध मेे आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर जल प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव एवं टीम ने संबंधित क्षेत्र में जाकर पानी का सेम्पल लेकर जॉच किया गया।
इस संबंध में जल प्रभारी अधिकारी ने बताया कि गंदे पानी की शिकायत पर शहर के गांधी चौक, शीतला पारा, सोनारपारा, किलापारा, इंदिरा नगर एरिया में कल दिनांक 12 अगस्त को शाम के सप्लाई के समय तत्काल जल का परीक्षण किया गया।
परीक्षण में वार्ड नं. 38 किलापारा रितेश श्रीवास्तव के मकान क्लोरिन 1.00 पीपीएम एवं गोपी बर्तन वाले के सामने में क्लोरिन 1.00 पीपीएम, वार्ड नं. 25 सोनारपारा शीतला मंदिर रोड़ जिवराखन यादव क्लोरिन 1.00 पीपीएम एवं पुरूषोत्तम यादव के मकान क्लोरिन 1.00 पीपीएम, वार्ड नं. 25 गांधी चौक मोतीलाल सोनी क्लोरिन 1.00 पीपीएम एवं शिवालय हनुमान मंदिर के पास में क्लोरिन 1.00 पीपीएम वार्ड नं. 41 इंदिरा नगर कान्तु साहू में क्लोरिन 1.00 पीपीएम एवं सोह्द साहू मितानीन घर के पास में क्लोरिन 1.00 पीपीएम एवं इंदिरा नगर टंकी के जल में क्लोरिन की मात्रा में क्लोरिन 1.00 पीपीएम पाया गया। परीक्षण अनुसार पानी साफ एवं पीने योग्य पाया गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदीन ने जल विभाग के तकनीकि अधिकारियों से कहा कि टंकी एवं नलो से आने वाले पानी की नियमित जॉच करे। इसके अलावा कम वर्षा को ध्यान में रखते हुये नदी के पानी एवं उसके भडारण का भी ध्यान रखा जाये, ताकि पेयजल व्यवस्था प्रभावित न हो।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.