राजनांदगांव

राजनांदगांव: गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत – कलेक्टर

– समर कैम्प का हुआ समापन

Advertisements

– कलेक्टर ने सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग और सभी अधिकारियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

– स्वास्थ्य संस्थाओं में कर्मचारियों के अनुपस्थित होने पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

– गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए पानी व सकोरा की व्यवस्था करने कहा

– मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

– कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

राजनांदगांव 23 मई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि जिले में कानून एवं व्यवस्था को कायम करने के लिए सभी एसडीएम सजग रहें। उन्होंने कहा कि 8 से 22 मई तक 15 दिवस समर कैम्प का समापन हो गया है। इसके सफल आयोजन के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग और सभी अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंर्तगत गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए विशेष कार्य करने की जरूरत है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, सरपंच, सचिव एवं जनसहभागिता से गंभीर कुपोषण को दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सभी एसडीएम को प्रतिदिन इसके लिए समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के वजन पर ध्यान देते हुए कार्य करें तथा उनके स्वास्थ्य की मानिटरिंग करें। आवश्यक होने पर उन्हें पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करें। सुपोषण किट का वितरण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, इसका वितरण जारी रखें। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया था। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ईलाज की जरूरत है, उन्हें ट्रैक करें। दिव्यांगजनों रायपुर रिफर किया जाएगा और उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को स्वास्थ्य संस्थाओं का विशेष तौर पर निरीक्षण करने कहा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुपस्थित होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।


कलेक्टर श्री सिंह ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए पानी व सकोरा तथा घोसला की व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पीपीईएस में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डाटा प्रविष्टि शत-प्रतिशत एवं त्रुटि रहित करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही पेयजल, फर्नीचर, विद्युत, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी पुन:परीक्षण करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कलेक्टर्स कान्फ्रेंस की तैयारी के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन की योजनाओं तथा नवीन योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के प्राप्त आवेदन तथा काउंसलिंग के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर ने जिला स्तर पर भतिर्यों की स्थिति, विभागों द्वारा सी-मार्ट से क्रय, 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को यूनिफार्म वितरण, वर्षाकाल में संभावित अतिवृष्टि व बाढ़ से होने वाली आपदाओं के नियंत्रण एवं बचाव राहत उपायों की तैयारी, सड़क सुरक्षा के संबंध में चर्चा, धीरी एनिकट पेयजल संकट व समाधान, गर्मी को देखते हुए पेयजल के संकट व समाधान हेतु कार्य योजना, शालाओं की मरम्मत हेतु स्वीकृत कार्यों की जानकारी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, रीपा में निर्मित फ्लाई ऐश ब्रिक्स की मांग, निर्माण कार्य हेतु रीपा में निर्मित गोबर पेंट की मांग की जानकारी, कौशल विकास, जर्जर सड़कों की मरम्मत, धनवंतरी मेडिकल स्टोर की जानकारी एवं चिटफण्ड आवेदनों की एंट्री की समीक्षा की।


जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के लिए लक्ष्य केन्द्रित दृष्टिकोण की जरूरत है। गंभीर कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराते हुए यह देखने की जरूरत है कि कितने बच्चे सुपोषण की श्रेणी में आ गए है। इसके अनुरूप कार्य योजना बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में डाटा एण्ट्री का कार्य शत-प्रतिशत हो गया है। दावा आपत्ति की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए जनपद सीईओ और बैंक को समन्वय करना होगा। इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

6 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

7 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

7 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

7 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

7 hours ago

This website uses cookies.