कलेक्टर इलेवन व नागरिक इलेवन के मध्य स्थानीय स्टेट हाई स्कूल में खेला जाएगा सद्भावना मैच
राजनांदगांव 25 जनवरी 2023। गणतंत्र दिवस की शाम शहीद उदय मुदलियार जी की स्मृति में शाम 7 बजे सद्भावना मैच का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर इलेवन व नागरिक इलेवन के मध्य स्थानीय स्टेट हाई स्कूल में सद्भावना मैच खेला जाएगा।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कलेक्टर इलेवन की टीम में कलेक्टर श्री डोमन सिंह कप्तान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, श्री लखन पटले, श्री अमित कुमार श्री आशुतोष चतुर्वेदी, श्री अरूण वर्मा, श्री अमित पटेल, श्री अमीय श्रीवास्तव, श्री खेमलाल वर्मा, श्री सौरभ मिश्रा, श्री टीकम ठाकुर, श्री साकेत द्विवेदी, श्री अमित साहू, श्री अस्फाक अहमद, श्री संदीप तिवारी, श्री पंकज चंद्रवंशी, श्री देवेन्द्र सिंह शामिल होंगे।
वहीं नागरिक इलेवन की टीम में राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार कप्तान के नेतृत्व में श्री मधुसूदन यादव, श्री किशन खंडेलवाल, श्री हफीज खान, श्री सुशील कोठारी, श्री जितेन्द्र मिश्रा, श्री सेरेश एच. लाल, श्री कुतुबुदीन सोलंकी, श्री निखिल द्विवेदी, श्री रमेश पटेल, श्री कुलबीर छाबडा, श्री पदम कोठारी, श्री रमेश डाकलिया, श्री विवेक वासनिक,
श्री हरिनारायण धकेता, श्री सुदेश देशमुख, श्री शाहित भाई, श्री नरेश डाकलिया, श्री कमलजीत पिन्दु, डॉ. थानेश्वर पटिला, श्री योगेश बागडी, श्री नीलू शर्मा, श्री मन्ना यादव, श्री किसुन यदू, श्री फिरोज अंसारी, श्री रूबी गरचा, श्री अशोक फडवीस, श्री शरद अग्रवाल, श्री राजा मखिजा, श्री एनी मखिजा, श्री चेतन भानुशाली, श्री कादिर कुरैशी, श्री रोहित चन्द्राकर, श्री अभिषेक यादव, श्री कुलदीप कुमार, श्री जयदीप ढल्ला शामिल होंगे।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.